scorecardresearch
 

भूमि पेडनेकर-रकुलप्रीत के बीच 'मेरे हसबैंड की बीवी' के शूट पर हुई कैट फाइट? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर आमने-सामने दिखाई देंगी. कई फिल्में जिनके अंदर दो हीरोइन होती हैं, उनमें सुनने में आता है कि एक्ट्रेस कॉम्पटीशन के चलते एक-दूसरे से असुरक्षित महसूस करती हैं. ऐसे में क्या भूमि और रकुल ने भी फिल्म के दौरान असुरक्षित महसूस किया?

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर
रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड में कई सारी फिल्में ऐसी बनी हैं जिनके अंदर दो हीरोइन आमने-सामने होती हैं. उन फिल्मों के दौरान अक्सर ये भी सुनने में आता रहा है कि दोनों हीरोइनों के बीच सेट पर सब सही नहीं रहता था.

Advertisement

कुछ समय पहले एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया के कई सारे सवालों का जवाब दिया. इस बीच भूमि और रकुल ने अपनी दोस्ती पर भी बात की. 

क्या भूमि और रकुल के बीच आई परेशानियां?

भूमि ने बताया कि वो और रकुल रियल लाइफ में बेस्ट फ्रेंड्स हैं लेकिन फिल्म में उन्हें एक-दूसरे को नापसंद करना होता है. ऐसे में उनसे ये सवाल किया गया कि क्या उन्हें कभी रकुल के साथ काम करने में असुरक्षित महसूस हुआ है?

एक्ट्रेस ने कहा- रकुल मेरी बहन जैसी है. उसकी शादी मेरे बेस्ट फ्रेंड जैकी भगनानी से हुई है और अब ये मेरी और भी करीबी दोस्त बन गई है. ये जो एक सोच है कि दो हीरोइन एक दूसरे के साथ असुरक्षित महसूस करती हैं, ये सब गलत है. और ये सारी बातें उन मर्दों ने शुरू की होंगी जो खुद असुरक्षित महसूस करते हैं. हमारे बीच कुछ भी गलत नहीं है, हमें तो बल्कि फिल्म शूट करते वक्त काफी मजा आया.

Advertisement

'मेरी और भूमि की पक्की दोस्ती'

रकुल प्रीत ने भी आगे भूमि संग अपनी दोस्ती पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर दोनों हीरोइन की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री देखकर घबरा गए थे. 'मुदस्सर हमें एक दूसरे से दूर रहने को कहते थे क्योंकि हम दोनों असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन स्क्रीन पर दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े होना भी पसंद नहीं करती हैं. उन्हें चिंता थी कि भूमि और मेरी दोस्ती स्क्रीन पर ना दिखाई दे.'

भूमि पेडनेकर और रकुल की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' जैसी फिल्म बना चुके हैं. उन्होंने भूमि पेडनेकर संग एक और फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी काम किया हुआ है. अब, उनकी नई फिल्म 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी. फिल्म में अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement