scorecardresearch
 

कोरोना के बाद भूमि पेडनेकर की सेहत पर पड़ा कैसा असर? इस बात से हैं परेशान

इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स में भूमि पेडनेकर ने कोरोना के बाद स्वास्थ्य पर पड़े असर के बारे में बताया. भूमि ने बताया कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे हैं. बाल टूटने की समस्या से वे काफी परेशान हो गई हैं.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूमि और उनकी फैमिली को हुआ था कोरोना
  • भूमि ने बताया सेहत पर क्या पड़ा असर
  • भूमि ने ई-माइंड रॉक्स में की शिरकत

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी कोरोना से जंग लड़ी थी. भूमि के अलावा उनकी फैमिली को भी कोरोना हुआ था. इस मुश्किल घड़ी का भूमि ने डटकर सामना किया था. जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना होने के बाद उसके आफ्टर इफेक्ट्स भी होते हैं. भूमि को भी कोरोना के बाद थोड़े बहुत हेल्थ इश्यू झेलने पड़ रहे हैं. जानते हैं इनके बारे में.

Advertisement

कोरोना के बाद किन हेल्थ इश्यूज का सामना कर रहीं भूमि?

इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स में भूमि पेडनेकर ने कोरोना के बाद स्वास्थ्य पर पड़े असर के बारे में बताया. भूमि ने बताया कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे हैं. बाल टूटने की समस्या से वे काफी परेशान हो गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपने स्टैमिना के साथ काफी स्ट्रगल कर रही हूं. मेरे काफी सारे बाल भी टूटे हैं.

RJ से एक्टर बनने तक, कैसे 20 साल की उम्र में प्राजक्ता कोली को मिली सक्सेस
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

''मैंने इस बारे में गूगल भी किया तो पता चला कि ये कोरोना का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट है. मैं अपने बालों को फिर से लाने के लिए काफी मेहनत कर रही हूं. अब मेरी स्किन नॉर्मल होने में काफी समय लेती है. मेरे चेहरे से ग्लो गायब हो गया है. आपको लगता है न्यूट्रिशन प्रॉपर नहीं है.''

Advertisement

किस एक्टर संग काम करना चाहती हैं भूमि पेडनकर? लिये इन 3 हीरो के नाम
 

किस बॉलीवुड हीरो के साथ काम करना चाहती हैं भूमि?

एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर, आमिर खान और शाहरुख खान का नाम लिया. वे कहती हैं- मैंने हमेशा से शाहिद के काम को पसंद किया है. अपने करियर की शुरूआत से ही शाहिद ने शानदार प्रोजेक्ट्स किए हैं. वो एक शानदार एक्टर हैं. यकीनन ही मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगी. आमिर खान के साथ काम करने की मुझे वजह देने की जरूरत नहीं है. वो एक महान कलाकार हैं. मैं शाहरुख खान के साथ भी काम करना पसंद करूंगी. मैं उनके साथ रोमांस करना चाहूंगी.


 

Advertisement
Advertisement