2022 आया और फिल्मी फैंस ये सोचकर एक्साइटेड हो गए कि इस साल बड़े स्टार्स की बड़ी मूवी देख एंटरटेन होंगे. लाल सिंह चड्ढा आएंगे, गंगूबाई आएगी, अक्षय कुमार संग रक्षाबंधन मनाएंगे, वेडिंग सीजन में जुग जुग जिएंगे, लाइगर रोअर करेगा... लेकिन सबका रिजल्ट फेल और जीरो रहा. तभी कहते हैं उम्मीद ज्यादा नहीं पालनी चाहिए. 2022 में बॉलीवुड पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. 2-3 फिल्मों को छोड़ें तो सभी मूवीज पिटी हैं. मगर अगस्त के महीने में जो हुआ वो शॉकिंग है. कैसे चलिए जानते हैं.
बॉक्स ऑफिस का बुरा हाल
यूं तो बीते महीनों में कई फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर पिटीं. मगर अगस्त में जो हुआ वो शर्मनाक ही समझें. इस महीने बॉलीवुड के A लिस्टेड एक्टर्स की बिग बजट मूवी रिलीज हुईं. हाई एक्सपेक्टेशन के बीच रिलीज हुईं ये फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिए वरदान समझी जा रही थीं. मगर हाल हुआ वहीं...बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम. लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, लाइगर, दोबारा चारों ही फिल्में बुरी तरह पिटीं. हां, ओटीटी पर 5 अगस्त को रिलीज हुई आलिया की फिल्म डार्लिंग्स को जरूर लोगों ने पसंद किया. मगर ये मूवी बॉक्स ऑफिस आकड़ों में शामिल नहीं है.
अगस्त में पिटीं 4 बड़ी फिल्में
11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से शुरू हुआ फ्लॉप का ये सिलसिला महीने के अंत में 25 अगस्त को आई लाइगर तक जारी रहा. लाल सिंह चड्ढा ने 19 दिनों में 56.83 करोड़ ही कमाए हैं. हालांकि 180 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंटरनेशनल मार्केट में ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है. आमिर की फिल्म के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 43.22 करोड़ पर सिमट गई और 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. फिर 19 अगस्त को आई तापसी पन्नू की मूवी कहां गायब हुई पता नहीं चला. बची कसर लाइगर ने पूरी कर दी. फिल्म 4 दिनों में 38 करोड़ के कलेक्शन पर दम तोड़ती दिख रही है. इन सभी फिल्मों में एक बात कॉमन है, वो ये कि इन्हें थिएटर्स में दर्शक नहीं मिले और शोज कैंसिल करने की नौबत आई.
ब्रह्मास्त्र पर बड़ा दांव
क्या आपने कभी सोचा था कि करोड़ों कमाने वाली हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐसे औंधे मुंह गिरेंगी? अगस्त तो बुरा बीता अब सभी की उम्मीद सितंबर में रिलीज हो रही ब्रह्मास्त्र पर है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे बड़े स्टार्स से सजी 300 करोड़ में बनी ये फिल्म क्या बॉक्स ऑफिस के लिए गेमचेंजर बनेगी? सवाल बड़ा है, ब्रह्मास्त्र की राह मुश्किल है. क्योंकि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर निगेटिव बज बना है, प्रोमो, गाने, स्टार्स सभी निशाने पर हैं.
बायकॉट गैंग ब्रह्मास्त्र को डाउन करने की जोरदार कोशिश में है. निगेटिव ट्रेंड के बीच फिर भी ब्रह्मास्त्र को कम आंकना भूल हो सकती है. देखना मजेदार होगा बॉक्स ऑफिस के 'सूखे' बिजनेस पर रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र करोड़ों की बारिश करवाएगी या फिर...