सरकार द्वारा शूटिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कुछ दिग्गज फिल्म निर्माताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर ये अपील की है कि मनोरंजन जगत को थोड़ी छूट दी जाए. असोसिएशन्स फिल्ममेकर्स के साथ मिलकर बायो बबल शूट की भी संभावनाएं तलाश रही हैं. यदि लॉकडाउन को एक तारीख के बाद आगे और बढ़ाया जाता है तो मेकर्स आईपीएल की ही तरह बायो बबल में फिल्मों को शूट करने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं.
हालांकि जाहिर तौर पर इसके लिए उन्हें पहले सरकार के इजाजत चाहिए होगी इसलिए मेकर्स दोनों ही दिशाओं में कदम बढ़ा रहे हैं. इस मुश्किल वक्त में अन्य तमाम व्यवसायों की तरह मनोरंजन जगत को भी कोरोना की मार खानी पड़ी है. पिछले साल लॉकडाउन के चलते लंबे वक्त तक फिल्मों और टीवी शोज को शूट किए जाने का काम बंद पड़ा रहा था. ऐसे में दोबारा वैसे हालात नहीं देखने पड़े इसके लिए मेकर्स एक तरफ सरकार के इजाजत लेने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ बायो बबल पर विचार किया जा रहा है.
मेकर्स अपनी कास्ट और क्रू को सेफ एनवार्यमेंट में शूट कराने का कोई तरीका चाहते हैं. यदि बात बन जाती है तो जिस तरह IPL बिना ऑडियंस वाले मैदानों में निश्चित संख्या को ध्यान में रखकर खिलाए जा रहे हैं उसी तरह फिल्मों की शूटिंग भी एक तय इलाके में सीमित लोगों के साथ की जाएगी. FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, "यदि लॉकडाउन एक मई से आगे बढ़ाया जाता है तो हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील करेंगे कि वो बायो बबल में शूटिंग करने की इजाजत दें."
मेकर्स ने की है इनसे बात
अशोक ने कहा, "कुछ बड़े स्टूडियो महाराष्ट्र के बाहर शूट कर रहे हैं, जो ऐसा नहीं कर सकते हैं वो आईपीएल वाले फॉरमेट को अपना सकते हैं." कुछ असोसिएशन्स ने सेंसगिज टेक्नॉलजी से बात करना शुरू कर दिया है जो आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा की पुष्टि कर रहे हैं.