scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सृष्टि ने शेयर की अतरंगी तस्वीर, ट्रोल्स बोले- अनफॉलो करने का बहाना मिल गया

एक यूजर ने तो गुस्सा जाहिर करते हुए सृष्टि को मुंह पर पैट्रोल मल लेने का मश्वरा दे डाला. तमाम यूजर्स ने सृष्टि की चिंता करते हुए उन्हें सावधान रहने को कहा है.

Advertisement
X
सृष्टि रोडे
सृष्टि रोडे

बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सृष्टि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. यू्ं तो सृष्टि इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट करती हैं उस पर फैन्स तारीफों के पुल बांध देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

बल्कि इस नई तस्वीर की वजह से कुछ फैन्स ने तो उन्हें अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली. ये तस्वीर सृष्टि के नए फोटोशूट की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वो जो आग पर चले हैं, जहां से भी गुजरते हैं हर जगह चिंगारियां छोड़ते जाते हैं. तस्वीर में सृष्टि ने अपने गालों पर बैंडेड की मदद से माचिस की तीलियां चिपका रखी हैं.

उन्होंने दूसरे हाथ में माचिस की एक जलती हुई तीली पकड़ रखी है. कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, "इस तरह की तस्वीरें खिंचवाने का आइडिया आता कहां से हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ ये पोस्ट किया. कितने दिन से अनफॉलो करने का रीजन ढूंढ रहा था. अब जाकर मिला है." फैन्स सृष्टि की इस तस्वीर पर काफी नाराजगी दिखा रहे हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Those who have walked through fire, leave sparks of it everywhere they go 🔥 Photography by @mr._mk_photographer ✨

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

सुशांत केस: क्यों एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप सिंह को कर रहा था कॉल? मैनेजर ने बताया

रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बोलीं सुशांत की बहन- CBI को तुरंत लेना चाहिए एक्शन

यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

एक यूजर ने तो गुस्सा जाहिर करते हुए सृष्टि को मुंह पर पैट्रोल मल लेने का मश्वरा दे डाला. तमाम यूजर्स ने सृष्टि की चिंता करते हुए उन्हें सावधान रहने को कहा है. बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 में सृष्टि काफी चर्चा में रही थीं. शो में वह काफी आगे तक गई थीं हालांकि सीजन का विजेता ट्रॉफी वह नहीं जीत सकीं.

 

Advertisement
Advertisement