scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 में जीतने के लिए राखी सावंत ने भगवान को किया मेल, Video 

बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी एक बार फिर से सबको हंसाती हुई दिख रही हैं. कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में राखी गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं और भगवान से बातें करती हैं. वह कहती हैं, ''हे परमेश्वर, स्टेज तक पहुंचा दो, सेकेंड रनर अप बना दो, फिर जीते चाहे कोई भी.''

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉस 14 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली राखी सावंत फिनाले के करीब पहुंच गई हैं. राखी बिग बॉस के घर की सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वालीं कंटेस्टेंट हैं. जब से राखी सावंत चैलेंजर के रूप में घर में आई हैं शो में एक नई जान आ गई है. राखी बिग बॉस 14 के फिनाले में पहुंचने वाली अकेली चैलेंजर हैं. ऐसे में अब राखी ने भगवान को रिश्वत देने का काम कर दिया है. 

Advertisement

राखी ने लिखा भगवान को ई-मेल 

बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी एक बार फिर से सबको हंसाती हुई दिख रही हैं. कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में राखी गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं और भगवान से बातें करती हैं. वह कहती हैं, ''हे परमेश्वर, स्टेज तक पहुंचा दो, सेकेंड रनर अप बना दो, फिर जीते चाहे कोई भी.''

राखी आगे कहती हैं, ''आप सोच रहे होगे राखी का लालच बढ़ रहा है हर दिन. आप मेरी जगह होते तो क्या करते प्रभु? क्या आप चुपचाप दरवाजा खुलते ही बैग लेकर निकल लेते क्या? नहीं ना? रणभूमि में हैं. रनर अप तक पहुंचा दो ना प्रभु. पांच लोग हैं. एक विनर, एक रनर अप. ठीक है ना प्रभु. नहीं हो सकता क्या?''

इसके बाद राखी कम्प्यूटर पर ई-मेल टाइप करने की एक्टिंग करती हैं. वह कहती हैं - ''हे प्रभु कृपया करके मदद करें. फिनाले में पहुंचाएं और मेरे लिए कोशिश करें कि रनर अप तक पहुंच जाऊं. आपको धन्यवाद. आपने मेरी इतनी मदद की. देश की जनता ने मुझे इतना सपोर्ट किया. मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ईमेल मिल चुका है. मैंने आपको ईमेल कर दिया है आप मेरा ईमेल पढ़ लें.''

Advertisement

देवोलीना ने किया रिएक्ट 

राखी के इस वीडियो पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ''ओह गॉड, मैं अपने एंटरटेनमेंट पैकेज को बहुत मिस करती हूं. आपको शुभकामानएं #RakhiSawant. #BB14.''

बता दें कि इस समय बिग बॉग से घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेट बचे हुए हैं. इसमें रुबीना दिलैक, अली गोली, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली और राखी सावंत शामिल हैं. बिग बॉस के फिनाले के लिए सिर्फ एक ही हफ्ता बचा हुआ हैं. अब देखना होगा कि शो के विनर का ताज किसे मिलता है.

 

Advertisement
Advertisement