Bigg Boss 15: पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस हाउस में क्रिसमस सेलिब्रेशन चल रहा था. इसलिये घर के माहौल में काफी चहल-पहल देखने को मिली. हांलाकि, बीच-बीच में राखी सावंत अपनी अजीब हरकतों से लोगों को चौंकाना नहीं भूलती थीं. क्रिसमस सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद राखी ने लोगों को नया अवतार दिखाया है. बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी सोते हुए काफी अजीब हरकतें करते दिख रही हैं. असली बात क्या है ये आपको प्रोमो देख कर समझ आ जायेगा.
राखी का नया अवतार
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर BB 15 के आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. वीडियो में राखी अपने बेड पर सोती हुई दिखाई दे रही हैं. रूम की लाइट्स ऑफ है. उमर-रश्मि बेड पर लेटे हुए बात कर रहे थे. तभी राखी अचानक से हाथ-पैर पटकने लगती हैं. उमर और रश्मि राखी का ये रूप देख कर परेशान होने लगते हैं. रश्मि उमर से कहती हैं कि 'Blanket डाल कर आऊं क्या उस पे.' इसके बाद बाद रश्मि उठ कर राखी के पास जाती हैं.
राखी को बैचेन देख कर रश्मि उन पर Blanket डालने की कोशिश करती हैं, लेकिन राखी हाथ-पैर झटकने लगती हैं. राखी की ये हालत देख कर रश्मि डर कर भाग जाती हैं. इसके बाद उमर राखी के पास जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उमर राखी को जैसे ही टच करते हैं, वो चिल्ला उठती हैं. प्रतीक, उमर और रश्मि राखी ये हालत देख कर काफी हैरान नजर आये.
BB: सलमान खान ने दिखाया करण कुंद्रा को आईना, पूछा- तेजस्वी के फिनाले में जाने से थी दिक्कत?
क्या ये राखी का नया नाटक है?
राखी सावंत को एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है. अब अगर राखी को ये खिताब दिया गया है, तो इसके पीछे कोई तो वजह रही होगी. ये पहला मौका नहीं था जब राखी ने नींद में कुछ महसूस करके घरवालों को परेशान किया है. इससे पहले भी वो जूली बन कर लोगों को डरा चुकी हैं. चंद सेकेंड का वीडियो देख कर मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या सच में राखी ने नींद में कुछ महसूस किया या फिर ये उनका अनोखा रूप है?
वीडियो देख कर तो ये राखी का नया ड्रामा ही समझ आ रहा है. बाकी हकीकत तो आज का एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगी.