बिग बॉस 15 जबसे शुरू हुआ है, शो में उमर रियाज को सबसे वॉयलेंट कंटेस्टेंट्स के तौर पर टैग किया गया है. हर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान उमर को उनके एग्रेसिव और वॉयलेंट बिहेवियर को लेकर लताड़ते हुए नजर आते हैं. बीते दिन के एपिसोड में उमर रियाज एक बार फिर से जोश में होश खोते हुए दिखाई दिए. अपनी फ्रेंड रश्मि को टिकट-टू-फिनाले जीताने के लिए उमर गेम में इतना खो गए कि वो प्रतीक सहजपाल संग हाथापाई करने लगे.
बिग बॉस ने उमर को दी ये सजा
प्रतीक संग टास्क में हाथापाई करने के लिए बिग बॉस ने उमर रियाज को खूब लताड़ लगाई. बिग बॉस ने उमर को सजा देते हुए कहा कि वो शो में रहेंगे या नहीं इसका फैसाल अब दर्शक वीकेंड का वार में करेंगे.
उमर के पिता ने बिग बॉस से की खास अपील
बिग बॉस के इस फैसले पर अब उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी अपने बेटे के सपोर्ट में आगे आए हैं और उन्होंने बिग बॉस से उनके बेटे के साथ फेयर रहने की अपील की है. उमर के पिता ने ट्वीट किया- हां, धक्का देने और मारने की बिग बॉस के घर में इजाजत नहीं है. लेकिन टास्क के दौरान कॉम्पिटीटर्स को अक्सर भड़काने की कोशिश की जाती है, जिसमें बात बहसबाजी या धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है. इसका मतलब उल्लंघन नहीं है.
BB BE FAIR WITH UMAR
— Riaz Ahmed Choudhary (@Rac57Riaz) January 3, 2022
Yes pushing ,hitting is not allowed in #Biggboss house but during task ,there is always an attempt by the competitors to insitigate leads heated arguments or pushing does,nt mean violation as Biggboss always repeats play task with motivation @ColorsTV
उमर के सपोर्ट में उतरे फैंस
प्रतीक संग लड़ाई के बाद बिग बॉस ने जब से उमर को घर से बाहर करने की बात कही है, तब से उमर के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उमर के फैंस ने मोर्चा खोल दिया है. फैंस BB BE FAIR WITH UMAR ट्रेंड करा रहे हैं.
So Called Pratik literally pulled rajiv with one leg and pushed and pinned down him on ground is it allowed.
— 𝕭𝖊𝖎𝖓𝖌 𝖀𝖒𝖆𝖗 (@Beingkhanumar) January 3, 2022
Tab Kaha Gaye Thhey @BiggBoss Ke Rules Kya Ye violence Nhi Hai
But Umar Ke Liye Sab violence Hai Wow Slow Claps For @ColorsTV
BB BE FAIR WITH UMARpic.twitter.com/QPkYrJ7HW9
ब्रालेट-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Mouni Roy का स्टनिंग बीच लुक, इतनी है कीमत
उमर के कई फैंस बिग बॉस को शो में उन तमाम घटनाओं की याद दिला रहे हैं, जब घर में बाकी कंटेस्टेंट्स भी वॉलेंट हुए, लेकिन उन्हें कुछ नहीं कहा गया. अगर आपको याद हो तो सिम्बा नागपाल ने उमर को पूल में धक्का दिया था, लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड में उल्टा सलमान खान सिम्बा को यह कहकर सपोर्ट करते दिखे थे कि टास्क करने की जोश में ऐसा हो जाता है.
कुछ दिन पहले शमिता ने भी राखी को जोर का धक्का दिया था. करण कुंद्रा तो कई बार प्रतीक को उठाकर पटक चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी घरवाले को घर से बाहर जाने के लिए नहीं कहा गया. ऐसे में सिर्फ उमर को ही बाहर का रास्ता दिखाने की बात करने पर उमर के फैंस बिग बॉस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें फेयर रहने के लिए कह रहे हैं.
उमर के फैंस का जोश देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शो के 14वें हफ्ते में ट्रॉफी के इतने नजदीक आकर अगर बिग बॉस ने उमर को शो से बाहर किया, तो इसमें सिर्फ शो का नुकसान होगा, बाकी बिग बॉस खुद समझदार हैं.