सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' आज यानी कि 30 जनवरी को एक स्टार-स्टड ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. अंत में बचे चारों फाइनलिस्ट- तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल. फैंस अपनी सांसे थामे बैठे हैं कि ट्रॉफी आखिर किसके हाथ आएगी. तेजस्वी प्रकाश भी निश्चित रूप से BB15 ट्रॉफी की दावेदारों में से हैं क्योंकि घर में हाइलाइट में रही हैं. करण के साथ उसका रिश्ता हो या शमिता के गन्दी लड़ाई, तेजस्वी हमेशा से चर्चा में रही हैं.
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ विजयी भव तेजस्वी
उनके फैंस ट्विवटर पर लगातार तेजस्वी के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं. 'विजय भव तेजस्वी' माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें फैंस तेजस्वी पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया- अरे, इस सीजन में मुझे तेजस्वी प्रकाश बहुत पसंद हैं क्योंकि वह बहुत मजबूत हैं और अपनी बात साफ-साफ रखती हैं. विजयी भव तेजस्वी. एक अन्य ने लिखा, यह #BB15 का समापन दिन है और #TejasswiPrakash को ट्रॉफी उठाते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. क्या आप उत्साहित हैं ?? विजयी भव तेजस्वी. एक और फैन ने लिखा तेजस्वी आप कमाल की लड़की हैं..आप बिगबॉस सीजन 15 की विजेता है. आपने इस गेम को बहुत ही शानदार तरीके से खेला है. विजयी भव तेजस्वी. #TejasswiPrakash.
BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द
फिनाले में नजर आएगे कई स्टार्स और बिग बॉस सीजन के सारे विजेता
शो की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई कल रात शो से बाहर हो गईं और अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत भी रुपये का ब्रीफकेस चुनने वाले हैं. जिसके बदले में वह 10 लाख रुपए लेकर घर जा सकते हैं. इस बीच, बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में कई स्टार्स आने वाले हैं. जिसमें कई लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें दीपिका पादुकोण और पूर्व-बिग बॉस विजेता शामिल हैं.
सिंगर Shaan ने ग्रोइंग सिंगर्स की खोली पोल, बोले- हर कोई बनना चाहता है Arijit Singh
शहनाज की बातों से हो जाएंगे सब इमोशनल
श्वेता तिवारी, रुबीना दिलैक, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान अपने दमदार प्रदर्शन से मंच पर आग लगा देंगे. शहनाज गिल सभी को इमोशनल करती नजर आएंगी. शो में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जाएगी.