scorecardresearch
 

नशे में धुत्त शख्स ने देर तक किया पीछा, खौफ में एक्ट्रेस, बोलीं- पुलिस का कोई डर नहीं...

ईडिन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस डरा देने वाले इंसीडेंट के बारे में बताया. उन्होंने लिखा- मैं 2020 से मुंबई में रह रहीं हूं और मुझे कभी भी किसी भी समय असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. लेकिन पहले सिचुएशन को साफ करने के लिए बता दूं कि मैंने पूरा ट्रैक सूट और मास्क पहना हुआ था, सिर्फ मेरी उंगलियों और आंखों के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.

Advertisement
X
ईडिन रोज
ईडिन रोज

बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस ई़डिन रोज ने अपने साथ हुए डरा देने वाले इंसीडेंट के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि लग्जरी कार में बैठे एक आदमी ने उनका लंबे समय तक पीछा किया. वो नशे में लग रहा था. ईडिन ने बताया कि इससे पहले मुंबई में उन्होंने कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया था. वो 2020 से यहां रह रही हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे ने उन्हें अंदर से डरा दिया है. 

Advertisement

ईडन का किया पीछा

ईडिन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस डरा देने वाले इंसीडेंट के बारे में बताया. उन्होंने लिखा- मैं 2020 से मुंबई में रह रहीं हूं और मुझे कभी भी किसी भी समय असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. लेकिन पहले सिचुएशन को साफ करने के लिए बता दूं कि मैंने पूरा ट्रैक सूट और मास्क पहना हुआ था, सिर्फ मेरी उंगलियों और आंखों के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मुझे ये बताना होगा इससे पहले कि कपड़ों की मोरल पुलिस मुझे सबक सिखाना शुरू कर दें.

"जगुआर में बैठे एक नशे में धुत्त व्यक्ति 20 मिनट तक हमारा पीछा करता रहा. हम जहां भी गए, वो हमारा पीछा करता रहा. मेरे रिक्शा ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, तो वो व्यक्ति बीच सड़क पर रुक गया, फिर गाड़ी की गति बढ़ा दी, यू-टर्न लिया और वापस आ गया, जब तक कि मैं जुहू पुलिस स्टेशन के पास नहीं रुकी."

Advertisement

"इस आदमी ने न केवल सड़क पर सभी की सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि ये भी सुनिश्चित किया कि हम ये जान लें कि वो रुकने वाला नहीं है. जबकि वो जान चुका था कि हमने उसका चेहरा और उसकी नंबर प्लेट रिकॉर्ड कर ली थी."

पब्लिकली एक्सपोज करना चाहती थीं ईडन

ईडिन ने उस व्यक्ति की पहचान और इंस्टाग्राम प्रोफाइल का पता लगाने में उसकी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया. हालांकि वो चाहती थीं कि इसे पब्लिकली एक्सपोज करें, लेकिन फिर उन्होंने तय किया कि इसे पुलिस अधिकारी ही संभालें. उन्होंने लिखा कि उसकी नंबर प्लेट से, मुझे उसका नाम और रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मिल गया. मुझे उसका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिला. जितनी बेसब्री से मैं इसे यहां पोस्ट करना चाहती हूं, मुझे लगता है कि कानून को इसे संभालने देना ही बेहतर है.

"इस बार ये मैं और मेरी दोस्त थी- हम मुखर हैं और जरूरत पड़ने पर अपना बचाव कर सकते हैं. लेकिन क्या होगा अगर ये काम से आ रही कोई छोटी लड़की या कोई और महिला होती? क्या होगा अगर वो कभी पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच पाती? अपनी बेटियों को बाहर न निकलने की शिक्षा देने के बजाय, आप अपने बेटों को सार्वजनिक रूप से कैसे व्यवहार करना है ये क्यों नहीं सिखाते? मुंबई सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है, और आज से पहले मैंने कभी इस तरह की किसी घटना का सामना नहीं किया था."

Advertisement

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे अपराधियों में डर की कमी है, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो. ईडन बोलीं, "हम सही में किस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं? इन खौफनाक लोगों में डर क्यों नहीं है? कानून का कोई डर नहीं है. चाहे वो साइकिल पर सवार हो या जगुआर में, अच्छी परवरिश ही पुरुषों को समाज में रहने के योग्य बनाती है."

Live TV

Advertisement
Advertisement