scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम संतोष शुक्ला ने बताया, कैसी थी सुशांत संग सलमान खान की बॉन्डिंग

एक्टर संतोष शुक्ला ने दबंग 3, जय हो और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में अपना टैलेंट दिखाया है. आजतक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के साथ सुशांत की मुलाकात पर काफी कुछ बताया.

Advertisement
X
संतोष शुक्ला-सलमान खान
संतोष शुक्ला-सलमान खान

दबंग 3, जय हो और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में सलमान खान के करीबी दोस्त एक्टर संतोष शुक्ला अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने सलमान और सुशांत के बीच हुई मुलाकात के बारे में बताया. संतोष ने सुशांत के लिए इंसाफ की भी अपील की है.

Advertisement

संतोष कहते हैं- 'मेरी सुशांत से 2016 में सलमान खान की बर्थडे पार्टी में मुलाकात हुई थी. वो पार्टी सलमान खान के लोनावला वाले फार्म हाउस में हुई थी. मुझे आज भी याद है उस पार्टी में बेहद सेलेक्टेड गेस्ट आये थे. जिनमें सुशांत भी मौजूद थे. मैंने खुद अपनी आंखों से देखा क‍ि सलमान भाई और सुशांत के बीच में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. सलमान बार बार सुशांत से खाने के लिए पूछ रहे थे. बोल रहे थे कि आइस क्रीम खाकर जाना, बिना खाना खाए घर मत चले जाना. दोनों बहुत हंसी मजाक कर रहे थे. सुशांत हमेशा हंसते रहते थे और पार्टी में बहुत घुले मिले भी थे, तो आज भी मुझे सलमान भाई और उनकी बीच हुई बातचीत याद है. मुझे उनका हंसता हुआ चेहरा याद आता है एक अच्छे एक्टर की कमी हमेशा हमें खलेगी.'

Advertisement

सलमान के साथ सुशांत की मुलाकात के अलावा संतोष ने डिप्रेशन और रिया चक्रवर्ती पर भी अपने विचार साझा किए.

जब आप फैमिली को साथ लेकर चलते हैं तो डिप्रेशन का डी भी आपके पास नहीं आता

'जी हां ये बात सोलह आने सच है अगर आपके साथ आपका परिवार है तो डिप्रेशन का सवाल ही नहीं उठता. मुझे यहां पर कहीं न कहीं एक बात सुशांत की अजीब लगती है क‍ि वो एक लड़की के बहकावे में कैसे अपने परिवार से अलग हो गए. अब आप खुद ही देख लीजिए जो सुशांत की मौत के बाद सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं वो उनके परिवार वाले ही तो हैं. बुजुर्ग पिता और सुशांत की बहनें आज अपने भाई और बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं और सारा देश इस घड़ी में उनके साथ है.'

रिया की जगह अंकिता होती तो नहीं होती सुशांत की मौत

मुझे लगता है क‍ि जो लड़की सुशांत के साथ उसके स्ट्रगलिंग डेज में रही जिसने सुशांत को फर्श से अर्श तक उठता देखा वो सिर्फ अंकिता लोखंडे ही थी, जो सुशांत को अच्छी तरह से समझती थी. मान लीजिए अगर कोई समस्या सुशांत के साथ चल भी रही थी तो इस दौरान रिया की जगह सुशांत की लाइफ में अभी अंकिता होती तो वो इन सबसे सुशांत को उभार ले जाती और बात इतनी नहीं बढ़ती. मुझे यकीन है क‍ि सुशांत को जल्दी इंसाफ मिलेगा. आज अगर सुशांत होते तो अपने लिए सारे देश का प्यार देख कर बहुत खुश होते. जितना प्यार सुशांत के लिए सारे देश ने आज दिखाया है.'

Live TV

Advertisement

रिया चक्रवर्ती को हिन्दुस्तान माफ नहीं करेगा, खत्म हो जाएगा बॉलीवुड करियर  

जिस वक्त सुशांत को सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त रिया ने उनका साथ नहीं दिया. परिवार से अलग कर दिया और खुद भी किनारा कर के चली गई. अब धीरे धीरे रिया से जुड़े सारे तथ्य सामने आ रहे हैं और रिया की इमेज खलनायक जैसी बनती जा रही है. जिस दिन सुशांत की मौत से पर्दा उठेगा उस दिन का मुझे बहुत बेसब्री से इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement