Bigg Boss OTT 2: मोस्ट पॉपुलर और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के सेकेंड सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीबी ओटीटी के लिए कंटेस्टेंट्स से लेकर होस्ट तक के नामों पर जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. पिछले साल बिग बॉस ओटीटी को फैंस का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में मेकर्स इस बार शो को हिट बनाने के लिए नई प्लानिंग के साथ आ रहे हैं.
रणवीर करेंगे शो को होस्ट?
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी की होस्टिंग की कमान इस बार करण जौहर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के एनर्जेटिक हीरो रणवीर सिंह संभालते हुए नजर आ सकते हैं. TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को रणवीर सिंह होस्ट करते कर सकते हैं.
45 किलो का एक पैर, क्यों ऐसी है मॉडल की हालत, हैरान कर देगी तस्वीरें
रिपोर्ट में बताया गया है- मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. शो के लिए मेकर्स को करण जौहर की डेट्स नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में मेकर्स ने रणवीर सिंह को बिग बॉस ओटीटी होस्ट करने के लिए फाइनल कर लिया है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रणवीर पहले भी चैनल के लिए द बिग पिक्चर शो होस्ट कर चुके हैं.
करण जौहर को क्यों रिप्लेस कर सकते हैं रणवीर?
करण जौहर यूं तो कई अवॉर्ड फंक्शन्स को होस्ट करते हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन करण जौहर ने जब बिग बॉस ओटीटी होस्ट किया तो कई लोगों को उनका होस्टिंग स्टाइल पसंद नहीं आया था. करण जौहर को शो के दौरान अपनी होस्टिंग को लेकर ट्रोल होना पड़ा था. कई लोगों ने उनके एग्रेशन और गुस्से को फेक बताया था तो कई बार उनपर बायस्ड होने के आरोप लगे थे.
ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए नए होस्ट को फाइनल करने की तैयारी कर ली है. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर बिग बॉस ओटीटी शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी किस स्टार को मिलती है.