scorecardresearch
 

Biggboss 15 Written Updates: घर में मनी गरबा नाइट, साहिल श्रॉफ हुए घर से बेघर

10 October, 2021 Biggboss 15 Written Updates: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार के पहले हफ्ते में सलमान खान का बिंदास अंदाज देखने को मिला. एक्टर ने इस दौरान सभी संग गरबा नाइट्स मनाई. वे बीच-बीच में डांस मोड में भी नजर आए.

Advertisement
X
साहिल श्रॉफ
साहिल श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवरात्रि के मौके पर घर में हुई गरबा नाइट्स
  • बिगबॉस 15 के पहले एलिमिनेट कंटेस्टेंट बने साहिल श्रॉफ

10 October, 2021 Biggboss 15 Written Updates: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार के पहले हफ्ते में सलमान खान का बिंदास अंदाज देखने को मिला. एक्टर ने इस दौरान सभी संग गरबा नाइट्स मनाई. वे बीच-बीच में डांस मोड में भी नजर आए. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 15 के पहले एलिमिनेट कंटेस्टेंट का नाम भी बता दिया.

Advertisement

माइशा-डोनल की बहस- बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच शुरुआत में ही गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है. घर में लड़कियों की बात करें तो डोनल बिष्ट की कई सारे सदस्यों संग बन नहीं पा रही है. यही वजह है कि डोनल बिष्ट की माइशा से भी बहस हो गई. माइशा का ऐसा मानना है कि बॉन्डिंग बनाने में डोनल इंटरेस्टेड नजर नहीं आ रही हैं और उनकी शुरुआती अप्रोच में कमी देखने को मिल रही है जबकी माइशा अपनी ओर से अप्रोच करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

अफसाना-शमिता में मनमुटाव शुरू- भाषा और बोलने के लहजे को लेकर घर में अफसाना की लड़ाई शमिता शेट्टी संग देखने को मिली. दोनों के बीच अभी ढंग से तो बहसबाजी नहीं हुई है मगर जरा-जरा सी चिंगारी जरूर भड़की है जो कभी भी आग में कन्वर्ट हो सकती है. 

Advertisement

Bigg Boss 15: बिग बॉस में सलमान खान की फटकार के बाद फूट-फूटकर रोए Pratik Sehajpal, कही ये बात

गाने का प्रमोशन करने पहुंचे अर्जुन-आस्था- आस्था गिल और अर्जुन बिजलानी अपने नए गाने सांवरिया का प्रमोशन करने बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंचे. सलमान के सामने आस्था ने परफॉर्म भी किया. इसके अलावा उन्होंने गरबा नाइट्स में कंटेस्टेंट्स संग भी खूब एंजॉय किया. 

निक्की तंबोली को देख खुश हुए सलमान- शो में एक बार फिर से निक्की तंबोली ने एंट्री मारी और उन्हें देख सलमान खान के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई. सलमान ने उनके साथ मजाक-मस्ती भी की. निक्की भी सलमान से मिलकर खुश थीं और वे शो में एक खास मकसद से भी आई थीं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

डिस्कशन के लिए पहुंचे टीवी सेलेब्स- शो में कंटेस्टेंट्स के गेम को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए एक पैनल बैठाई गई जिसका संचालन सलमान कर रहे थे. उनके सामने बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट नेहा भसीन बैठी थीं. इसके अलावा निक्की तंबोली, करण पटेल और अर्जुन बिजलानी भी पैनल का हिस्सा थे. 

नेहा ने किया प्रतीक का सपोर्ट- ये जानने के बाद भी कि प्रतीक सहजपाल मौजूदा समय में गेम से भटक गए हैं और उनके खिलाफ कई सारी बातें कहीं जा रही हैं नेहा ने उनकी गलती मानते हुए भी प्रतीक का ही सपोर्ट किया और बिग बॉस ओटीटी के अपने पार्टनर का बचाव करती नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने शमिता को सपोर्ट भी किया. करण और अर्जुन ने जय भानुशाली और करण कुंद्रा का सपोर्ट किया.

Advertisement

Super Dancer Chapter 4 Winner: फ्लोरिना गोगोई बनीं शो की विनर, मिले 15 लाख रुपये

प्रतीक के बारे में सोचकर रोईं निक्की- निक्की तंबोली का हमेशा से प्रतीक को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिला है. नेहा की तरह निक्की की नजर में भी प्रतीक काफी इनोसेंट है. प्रतीक का इतना सपोर्ट करते देख सलमान भी निक्की से चकित नजर आए और पूछ बैठे कि आखिर चक्कर क्या है. इतने में निक्की भावुक हो गईं. वे बार-बार यही कहती रहीं कि प्रतीक अकेला पड़ गया है और वे उसे बिग बॉस के घर के अंदर जाकर हग करना चाहती हैं. उनकी आंखें इस दौरान भरी भी नजर आईं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साहिल हुए बिग बॉस 15 से एलिमिनेट- बिग बॉस 15 में एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ रहे. सलमान खान ने बिग बॉस 15 में एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की. इस दौरान सभी सहमें नजर आए. चाहें कोई भी हो मगर कोई भी पहले हफ्ते ही घर से बेघर नहीं होना चाहता. मगर साहिल श्रॉफ को ऑडियंस की तरफ से सबसे कम वोट मिले.

निया शर्मा-राहुल वैद्य ने की बिग बॉस 15 में शिरकत- निया शर्मा और राहुल वैद्य ने बिग बॉस 15 के मंच पर दस्तक दी और वे इस दौरान गरबा नाइट्स में परफॉर्म करते नजर आए. राहुल वैद्य ने इस दौरान गाया गाना. कंटेस्टेंट्स संग वे और निया डांस करते नजर आए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement