बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने पॉलिटिकल स्टैंड के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. उन पर कुछ समय पहले पायल घोष ने शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद कई एक्ट्रेसेस ने अनुराग कश्यप को सपोर्ट किया था. फिलहाल उन्होंने एक सॉन्ग शेयर किया है जिसे बिहार इलेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल यूनियन मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी मैनिफेस्टो लॉन्च पर कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस वैक्सीन मास स्केल पर बनाने के लिए उपलब्ध होगी, बिहार में हर एक इंसान को फ्री वैक्सीन मिलेगी. हमारे इलेक्शन मैनिफेस्टो में ये सबसे पहला वादा है.
राजेश खन्ना का सॉन्ग शेयर कर अनुराग ने कही ये बात
डायरेक्टर ओनिर ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा ये दुखद है कि फ्री वैक्सीन को वोट के बदले ऑफर किया जा रहा है. क्या इसका मतलब है कि देश के बाकी हिस्सों को फ्री वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ेगा जब तक वे बीजेपी को वोट ना कर लें? राजनीति का स्तर गिरता ही जा रहा है. इसके अलावा अनुराग कश्यप ने राजेश खन्ना का लोकप्रिय सॉन्ग 'वादा तेरा वादा' शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा कि ये गाना भी वैक्सीन जैसा ही है.
Sad that free vaccine is offered as a barter for vote . Does it mean that the rest of India has to wait till they vote BJP ? Politics keeps achieving new lows . https://t.co/B2OTysczvh
— Onir (@IamOnir) October 22, 2020
This song is just like the Vaccine https://t.co/FiwoCIlV2X
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 22, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप की कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म चोक्ड रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं. इससे पहले भी उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए गोस्ट स्टोरीज की एक कहानी को डायरेक्ट किया था जिसमें शोभिता नजर आई थीं. अनुराग फिलहाल कई प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं हालांकि लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते उनके काम की रफ्तार में कमी देखने को मिली है.