scorecardresearch
 

बिपाशा बसु ने मालदीव ट्रिप से शेयर किया Throwback Video, झूला झूलती आ रहीं नजर

दोनों को आउटिंग पर जाना पसंद है और बीच प्लेसेज पर छुट्टियां मनाते हुए भी वे नजर आते हैं. हाल ही में बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे झूला झूलते हुए रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो थ्रोबैक है और जरूर ही बिपाशा अपने वेकेशन के दिनों को मिस कर रही हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिपाशा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
  • मालदीव ट्रिप के दौरान का है वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु फिल्मों में अब कम नजर आती हैं मगर पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स वे फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं. एक्ट्रेस अपने हसबेंड करण सिंह ग्रोवर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. दोनों को आउटिंग पर जाना पसंद है और बीच प्लेसेज पर छुट्टियां मनाते हुए भी वे नजर आते हैं. हाल ही में बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे झूला झूलते हुए रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो थ्रोबैक है और जरूर ही बिपाशा अपने वेकेशन के दिनों को मिस कर रही हैं.

Advertisement

बिपाशा ने शेयर किया वीडियो

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनकी पिछली मालदीव ट्रिप का है. इस वीडियो में बिपाशा बसु को नियो-ग्रीन कलर के Kaftan में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस समंदर किनारे बैठी हैं और झूला झूलते हुए खूबसूरत व्यू का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- 'मेरे फेवरेट ब्ल्यूज'

 

वैसे भले ही बिपाशा को मालदीव ट्रिप की याद आ रही है मगर हाल ही में एक्ट्रेस ने मां वैष्णो देवी के दर्शन भी किए हैं. एक्ट्रेस ने करण सिंह ग्रोवर संग इस दौरान के फोटोज और वीडियोज शेयर भी किए हैं. एक्ट्रेस ने फ्रैंड्स संग वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- जय माता दी. मैजिकल दर्शन था. #vaishnodevishrineboard & #jammupolice को उनके शानदार काम के लिए शुक्रिया. #vaishnodevi #jaimatadi #blessed #grateful"

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस Tanishaa Mukerji हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

2015 में आई थी पिछली फिल्म

करण सिंह ग्रोवर संग बिपाशा सोशल मीडिया पर फैंस को एंटरटेन करने के लिए फनी वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु को पिछली बार साल 2015 में फिल्म अलोन में देखा गया था. इसमें वे अपने हसबेंड करण सिंह ग्रोवर संग ही रोमांस करती नजर आई थीं. इसके अलावा उनकी कोई भी फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं हुई है. मगर एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर लिया है. साल 2020 में मैक्स प्लेयर पर उनकी वेब सीरीज डेंजरस रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement