scorecardresearch
 

अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं बिपाशा बसु, बेटी को गोद में लेकर दिए पोज, दिखी पहली झलक

बिपाशा बसु ने 12 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था. नन्ही परी का नाम बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने देवी बसु ग्रोवर रखा है. मां बनकर बिपाशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. मंगलवार को वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. बेटी को गोद में लिए बिपाशा की तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु अपने बच्चे और पति के साथ
बिपाशा बसु अपने बच्चे और पति के साथ

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु ने 12 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था. नन्ही परी का नाम बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने देवी बसु ग्रोवर रखा है. पहले बच्चे की मां बनकर बिपाशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. मंगलवार को वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. बेटी को गोद में लिए बिपाशा की पहली तस्वीरें सामने आई है.

Advertisement

बिपाशा की बेटी की पहली झलक दिखी

अस्पताल से निकलने के बाद कपल ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. बिपाशा ने तस्वीरों में बेटी देवी को गोद में पकड़ा हुआ है. लिटिल किड का चेहरा तस्वीरों में नजर नहीं आता है. बिपाशा और करण की खुशी का इस दौरान ठिकाना नहीं था. पेरेंट्स बनकर दोनों हैप्पी हैं. बिपाशा और करण दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

करण सिंह ग्रोवर लूज टी-शर्ट और पैंट में कूल लगे. वहीं बिपाशा लॉन्ग मैक्सी ड्रेस में अमेजिंग लगीं. बिपाशा ने शेड्स और मास्क लगाया हुआ है. कपल ने मुस्कुराते हुए पोज दिए. तस्वीरों में बिपाशा अपनी नन्ही परी को पैंपर करती हुई भी नजर आईं. न्यूली मॉम बनीं बिपाशा और उनकी नन्ही परी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

बिपाशा अपने पति और बच्ची के साथ

करण-बिपाशा की लव स्टोरी

Advertisement

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शोबिज इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार हैं. फिल्म अलोन के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था. यहीं से दोनों के मंकी लव की शुरुआत हुई. करण और बिपाशा ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की. अगस्त 2022 में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. बेटी के पैदा होने के बाद से कपल को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स लगातार बधाई दे रहे हैं. 

मां बनने के बाद बिपाशा ने इंस्टा पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था. बच्ची के नन्हें पैरों की क्यूट फोटो पोस्ट कर बिपाशा ने ब्लेसड लिखा था. अपनी इस पोस्ट में बिपाशा ने बेटी के नाम का ऐलान भी किया था. 43 साल की उम्र में मां बनीं बिपाशा बसु अपनी फिटनेस और ब्यूटी के लिए भी जानी जाती हैं. बिपाशा का मैटरनिटी फैशन टॉक ऑफ द टाउन रहा था. फैंस की यही दुआ है बिपाशा अपने मदरहुड को खूब एंजॉय करें और जल्द ही बेटी का चेहरा रिवील करें.

 

Advertisement
Advertisement