scorecardresearch
 

प्रेग्रेंसी की खबरों के बीच Bipasha Basu ने Karan Singh Grover के लिये शेयर की खास पोस्ट, कही ये बात

करण और बिपाशा बॉलीवुड के आइडल कपल में से एक हैं. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने 6 साल पहले 2016 अप्रैल में शादी की थी. शादी के इतने साल बाद अब उनकी प्रेग्रेंसी की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही फैंस को गुड न्यूज सुना सकते हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर

आज कल बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपनी प्रेग्रेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि शादी के 6 साल बाद बिपाशा मां बनने जा रही हैं. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि, बिपाशा या करण में से किसी ने भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है. पर हां, प्रेग्रेंसी की खबरों के बीच बिपाशा ने एक खास पोस्ट जरूर शेयर की है. 

Advertisement

बिपाशा ने शेयर की पोस्ट
बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी भले ही कंफर्म नहीं की है, लेकिन हसबैंड करण सिंह ग्रोवर की तारीफ में कुछ लिखा है. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर करण की सराहना करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इंस्टा स्टोरी पर करण की फोटो शेयर कर बिपाशा ने लिखा 100 प्रति हॉटी. ऐसा पहली बार नहीं जब बिपाशा ने करण की तारीफ में कुछ लिखा है. अकसर ही बिपाशा सोशल मीडिया पर करण पर प्यार बरसाती रहती हैं. 

बिपाशा बसु की इंस्टाग्राम पोस्ट

करण और बिपाशा बॉलीवुड के आइडियल कपल में से एक हैं. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने 6 साल पहले 2016 अप्रैल में शादी की थी. शादी के इतने साल बाद अब उनकी प्रेग्रेंसी की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही फैंस को गुड न्यूज सुना सकते हैं. फैंस को बिपाशा और करण की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement

कैसे हुआ था बिपाशा-करण का मिलन?
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु कपल्स गोल्स देते हैं. इनकी पहली मुलाकात 2015 में हॉरर फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी. इसके बाद करण और बिपाशा दोस्त बने. धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ा और फिर वह हमसफर बन गये. वहीं अगर कपल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो बिपाशा को 2020 में आई फिल्म डेंजरस में देखा गया था. वहीं करण कुबूल है 2.0 में दिखे थे. 

अब देखते हैं कि बिपाशा और करण फैंस का इंतजार खत्म करते हुए सबसे गुड न्यूज कब शेयर करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement