सलमान खान-करिश्मा कपूर स्टारर बीवी नंबर 1 फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं. भले ही फिल्म को मर्द और औरत को स्टीरियोटाइप करने वाली कैटेगरी में डाला जाए लेकिन जब ये रिलीज हुई थी, इसने दर्शकों को खूब हंसाया था. बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसकी बड़ी वजह हिट कास्ट को माना गया था.
फिल्म में सलमान खान-करिश्मा कपूर के साथ तब्बू, अनिल कपूर और सुष्मिता सेन भी अहम रोल में थे. माना जाता है कि फिल्म की दमदार स्टार कास्ट ने लोगों को थियेटर में आने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन आपको बता दें कि इनमें से कोई भी फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं था.
सुष्मिता के साथ काम नहीं करना चाहते थे गोविंदा
डेविड धवन बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. डायरेक्टर ने नंबर-1 फिल्मों के सीरीज की शुरुआत गोविंदा से की थी. इनमें कूली नं 1, हीरो नं. 1, आंटी नं 1, जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी धमाल मानी जाती है. जाहिर है डेविड बीवी नंबर वन के लिए भी गोविंदा को साइन करना चाहते थे. वो चाहते थे कि गोविंदा ही सलमान के निभाए चीटर हसबैंड का रोल करें. बीवी नंबर 1 कमल हासन की तमिल फिल्म साथी लीलावती की रीमेक है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक बीवी नंबर 1 को गोविंदा को ही ध्यान में रखकर लिखा गया था. लेकिन वो सुष्मिता सेन की कास्टिंग से खुश नहीं थे. वो उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे. उनके बार बार कहने के बावजूद मेकर्स ने सुष्मिता को रिमूव नहीं किया. इसके बाद गोविंदा ने फिल्म ना करने का फैसला लिया. हालांकि फिल्म मेकर वाशु भागनानी को साइनिंग अमाउंट लौटाते हुए उन्होंने फिल्म ना करने की वजह कुछ और ही बताई. गोविंदा ने कहा कि वो वो ऐसी दो फिल्में कर चुके हैं, जहां वो दो महिलाओं को एक साथ चीट कर रहे हैं. ऐसे में वो इसी तरह के किरदार को फिर से रिपीट नहीं करना चाहते हैं.
सलमान ने दी राहत
मैशेबल को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि कैसे उनकी हाइट अक्सर एक्टर्स के लिए प्रॉब्लम हो जाया करती थी. लेकिन सलमान ऐसे एक्टर थे जिन्हें कभी दिक्कत नहीं हुई. बीवी नंबर वन में गाना शूट करने के दौरान डेविड धवन ने उनसे हील ना पहनने के लिए कहा था. वो जब फ्लैट सैंडल पहन कर आईं तो सलमान ने पूछा नाइस आउटफिट, लेकिन चप्पल्स क्यों पहनी है? तो सुष्मिता ने कहा- तुम्हारी हाइट छोटी है ना. इसके बाद सलमान खूब हंसे थे, वो बोले- जा ना हील पहन कर आ, मैं अपनी हाइट संभाल लूंगा, तुम अपनी संभालो.
आपको बता दें, मेकर्स ने करिश्मा के रोल के लिए भी पहले मनीषा कोइराला को कास्ट किया था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से मना कर दिया था. उन दिनों वैसे भी करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट थी, इसलिए बिना कुछ और सोचे डेविड ने करिश्मा को साइन किया. ऐसे ही अनिल कपूर के रोल के लिए पहले संजय दत्त को और तब्बू के किरदार के लिए रंभा को अप्रोच किया गया था.