scorecardresearch
 

पद्मश्री के बाद बेस्ट MP का अवॉर्ड जीतना चाहती हैं कंगना रनौत, जाहिर की ख्वाहिश, बोलीं- आने वाले टाइम में...

कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है. राजनीति में कदम रखने के बाद कंगना रनौत बेस्ट MP का अवॉर्ड पाना चाहती हैं. उन्होंने खुद इस ख्वाहिश का इजहार किया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत ने फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब राजनीति में एंट्री कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया है. कंगना इन दिनों प्रचार में जुटी हुई हैं. कंगना को उम्मीद है कि चुनाव में वो जीत का परचम लहराएंगी. 

Advertisement

कंगना ने जाहिर की ये ख्वाहिश

कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की शानदार और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार है.अपने फिल्मी करियर में उन्हें नेशनल सिनेमा अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन अब राजनीति में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस बेस्ट MP का अवॉर्ड जीतना चाहती हैं. 

अपनी इस ख्वाहिश का इजहार करते हुए कंगना रनौत ने कहा- मुझे लगता है कि मैंने जितने भी अवॉर्ड्स जीते हैं, वो चाहें नेशनल अवॉर्ड हो या फिर पद्मश्री अवॉर्ड, लेकिन अगर आने वाले टाइम में मुझे 'MP ऑफ द ईयर अवॉर्ड' मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी. हमारी पार्टी या वादों में, पीएम मोदी की गारंटी को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. मुझे नहीं लगता कि दूसरी पार्टियों में इस तरह के सख्त प्रोटोकॉल हैं, जो हमारे पास हैं. 

Advertisement

चुनाव के बीच कंगना ने टाली 'इमरजेंसी'

कंगना की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में दिखेंगी. पहले ये फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन चुनाव के चलते बीते दिनों एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने का ऐलान किया. 

एक्ट्रेस की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था- हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है. कंगना इस समय अपने देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं. और देश के लिए उनका कमिटमेंट इस समय प्रायॉरिटी है. ऐसे में हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को की रिलीज को टाल दिया गया है.

'हम वादा करते हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ हम आपके सामने फिर हाजिर होंगे और आपको निराश नहीं करेंगे. आप सभी जिस तरह से हमें सपोर्ट कर रहे हैं, वो करते रहें. इमरजेंसी फिल्म जल्द रिलीज होगी.'

कंगना के लिए खास है 'इमरजेंसी'

बता दें कि कंगना की इमरजेंसी फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है. इस फिल्म का डायरेक्शन कंगना ने खुद ही किया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement