scorecardresearch
 

बीजेपी नेता बोले- लड़कियों में संस्कार से रुकेंगे रेप, भड़कीं कृति सेनन ने कहा ये

ये वो मानसिकता है जिसे बदलने की जरूरत है. ये बेहद खराब है. आखिर वे अपने लड़कों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते हैं? वही स्वरा भास्कर ने भी इस नेता पर निशाना साधा है और कहा है कि ये घटिया आदमी पुराना पापी है. बीजेपी लीडर सुरेंद्र सिंह रेप को डिफेंड करता है. 

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को हिला दिया है. इस घटना के बाद भी अपराधियों में खौफ खत्म नहीं हुआ है और हाथरस की घटना के बाद भी यूपी से लगातार शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं जिसके बाद से यूपी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. अब यूपी के ही एक बीजेपी लीडर का बयान वायरल हो रहा है जिस पर बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी आपत्ति जताई है.

Advertisement

इन सितारों की आपत्ति का कारण था कि एक लड़की के साथ हुई भयानक घटना के बाद भी समाज में लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उन्हें संस्कारी होने के लिए कहा जा रहा है वही रेप करने के बावजूद लड़कों के संस्कारों को लेकर किसी तरह का बयान सामने नहीं आता है. 

दरअसल बलिया के बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह ने कहा- ऐसी घटनाएं ना तलवार से और ना ही शासन से रूक सकती हैं लेकिन ये घटनाएं अच्छे संस्कार से रोकी जा सकती हैं. सभी पेरेंट्स को अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए. किसी भी सरकार और संस्कार के मिश्रण से ही कोई भी देश खूबसूरत बन सकता है. 

स्वरा भास्कर बोलीं- ये घटिया आदमी पुराना पापी है

कृति सेनन ने इस खबर को रिट्वीट किया और ट्वीट करते हुए लिखा- लड़कियों को सिखाया जाए कि कैसे वे रेप से बचें? क्या ये इंसान खुद को बोलते हुए सुन पा रहा है? ये वो मानसिकता है जिसे बदलने की जरूरत है. ये बेहद खराब है. आखिर वे अपने लड़कों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते हैं? वही स्वरा भास्कर ने भी इस नेता पर निशाना साधा है और कहा है कि ये घटिया आदमी पुराना पापी है. बीजेपी लीडर सुरेंद्र सिंह रेप को डिफेंड करता है. स्वरा ने अपने इस कमेंट के साथ ही एक रिट्वीट को ट्वीट किया है जिसमें एक वीडियो देखा जा सकता है जहां सुरेंद्र सिंह उन्नाव रेप की घटना में आरोपियों को समर्थन कर रहे थे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement