scorecardresearch
 

Blackout Teaser टीजर: मुफ्त का माल मचाएगा बवाल, विक्रांत मैसी करेंगे कॉमेडी

टीजर में विक्रांत मैसी के साथ सुनील ग्रोवर भी एक अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनकी मौजूदगी और स्माइल बता रहे हैं कि उनका किरदार कहानी में कुछ कांड करने वाला है. इन दोनों के साथ फिल्म में मौनी रॉय भी हैं.

Advertisement
X
'ब्लैकआउट' के टीजर में विक्रांत मैसी, सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय
'ब्लैकआउट' के टीजर में विक्रांत मैसी, सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय

जनता में हमेशा से अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पॉपुलर रहे विक्रांत मैसी को पिछले साल '12वीं फेल' से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के साथ विक्रांत की इस लो बजट फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. 

Advertisement

'12वीं फेल' ने सिर्फ धुआंधार कमाई ही नहीं की, बल्कि विक्रांत मैसी को उनकी सबसे बड़ी सोलो हिट भी दी. इस फिल्म ने विक्रांत की पॉपुलैरिटी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दी और लोग उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. विक्रांत के फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि उनकी नई फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर आ गया है. 

'ब्लैकआउट' टीजर में विक्रांत मैसी (क्रेडिट: यूट्यूब)

सीरियस फिल्म के बाद अब कॉमेडी करते दिखेंगे विक्रांत 
'ब्लैकआउट' को एक कॉमेडी-थ्रिलर बताया जा रहा है और फिल्म का टीजर भी इस चीज का पूरा फील दे रहा है. टीजर में विक्रांत एक कार एक्सीडेंट में इनवॉल्व दिख रहे हैं. उनकी कार तो बच जाती है. मगर जब वो अपने सामने आई गाड़ी को पलटा देखते हैं तो मदद की नीयत से उसके पास जाते हैं. इस गाड़ी में अंदर बहुत सारे पैसे और गहने हैं. तो क्या अब विक्रांत की नीयत बदल जाएगी? 

Advertisement
'ब्लैकआउट' टीजर में सुनील ग्रोवर (क्रेडिट: यूट्यूब)

टीजर में सुनील ग्रोवर भी एक अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनकी मौजूदगी और स्माइल बता रहे हैं कि उनका किरदार कहानी में कुछ कांड करने वाला है. इन दोनों के साथ फिल्म में मौनी रॉय भी हैं.

'ब्लैकआउट' टीजर में मौनी रॉय (क्रेडिट: यूट्यूब)

'ब्लैकआउट' का टीजर देखकर लगता है कि अभी तक ग्लैमरस किरदारों में, अपने लुक के लिए ज्यादा नजर आईं मौनी को आखिरकार एक ठोस रोल मिल गया है. उनका किरदार भी फिल्म में डार्क शेड के कारनामे और कॉमेडी करता नजर आ रहा है. यहां देखी 'ब्लैकआउट' का टीजर:

कॉमेडी में भी दमदार लग रहे हैं विक्रांत 
'ब्लैकआउट' के टीजर में ही विक्रांत के कई अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. टीजर में एक सीन है जिसमें वो मुफ्त का माल मिलने के बाद की खुशी में, शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं. इस एक छोटे से सीन में ही जिस अंदाज में विक्रांत नजर आ रहे हैं, उससे नजर आ जाता है कि वो कॉमिक अंदाज में भी माहौल बांधने वाले हैं. 

देवांग शशिन भावसर ने 'ब्लैकआउट' की कहानी लिखी है और इसे डायरेक्ट भी किया है. नीरज कोठारी और ज्योति देशपांडे के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 7 जून को जियो सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement