बॉलीवुड के लिए पायरेसी एक बड़ी समस्या है. पिछले कई सालों से फिल्म के मेकर्स सिर्फ इस डर में रहते हैं कि कहीं उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही लीक तो नहीं हो जाएगी. कोरोना काल में जब फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया, तब ये उम्मीद जगी थी कि अब पायरेसी पर रोल लग जाएगी.
ऑनलाइन लीक हुई बॉबी की फिल्म
लेकिन जो सोचा गया था वैसे हुआ नहीं है. बॉबी देलोल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म क्लास ऑफ 83 को लीक कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को कुछ दिनों बाद ही लीक कर दिया है. फिल्म इस समय वेबसाइट फिल्मीजिला पर मौजूद है. ये एक ऐसी वेबसाइट है जिसने पहले भी कई फिल्मों को ऐसे ही लीक किया है.
हाल ही में कुणाल खेमू की अभे 2 को भी फिल्मीजिला ने रिलीज के कुछ दिनों बाद ही अपनी वेबसाइट पर लीक कर दिया था. अब ये ट्रेंड देख सिर्फ फिल्म के मेकर्स ही परेशान नहीं है, बल्कि फैन्स का गुस्सा भी सातवे आसमान पर है. फिल्मीजिला के अलावा तमिल रॉकर्स भी एक ऐसी वेबसाइट है जिसने कई बड़ी फिल्मों को समय से पहले लीक किया है. उनके खिलाफ कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
क्या है फिल्म में खास
वैसे अगर बॉबी की इस नई फिल्म की बात की जाए तो ये शाहरुख खान की रेड चिलीज ने प्रड्यूस की है. फिल्म में बॉबी एक पुलिस ऑफिसर बने हैं. ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में बॉबी के अलावा अनूप सोनी भी अहम रोल निभा रहे हैं. उनके किरदार की काफी चर्चा हो रही है. इससे पहले उन्होंने क्राइम पेट्रोल में होस्ट के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी.