बॉबी देओल जब कहते हैं कि वो इस समय एक सपना जी रहे हैं, तो सब जानते हैं कि ये बात सच है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में बॉबी ने विलेन का ऐसा किरदार निभाया है जो बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़े विलेन्स की लिस्ट में आ गया है.
बॉबी को ये रोल जिस तरह मिला था वो अपने आप में एक कमाल की कहानी है. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे बॉबी ने बताया कि संदीप ने उन्हें सिर्फ एक तस्वीर की वजह से ये फिल्म ऑफर की थी. उन्होंने ये भी बताया कि संदीप ने किस तरह पर्दे पर इस तरह का दमदार विलेन खड़ा करने में मदद की.
रियल लाइफ में हार का एक्सप्रेशन, बड़े पर्दे पर जीत
बॉबी ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा ने जब उन्हें मैसेज किया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ये सही कॉल है. बॉबी ने बताया, 'एक दिन मैसेज आया कि मैं संदीप हूं और फिल्म के लिए आपसे मिलना चाहता हूं. पहले मुझे लगा कि कोई मजाक कर रहा है. जब वो आए तो उन्होंने एक फोटो दिखाया और बोले कि मुझे आपका ये एक्सप्रेशन पसंद आया और इस वजह से आपको एक रोल के लिए कास्ट करना चाहता हूं.'
बॉबी ने बताया कि सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के मैचों में उनकी टीम बहुत हारती थी. और उनका ये फोटो ऐसी ही एक हार के समय का था. संदीप को बॉबी का जो एक्स्पेशन पसंद आया वो इस हार का फ्रस्ट्रेशन था. इस एक्सप्रेशन ने उन्हें 'एनिमल' में अबरार का किरदार दिला दिया.
संदीप ने विलेन के रोल में डाले कमाल के आईडिया
बॉबी ने बताया कि 'एनिमल' में उनके किरदार की एंट्री जिस डांस से हुई थी वो उनका आईडिया था. लेकिन बाकी सब आईडिया संदीप के पास तैयार थे. और कई बार तो उन्होंने शूट पर सीन की फीलिंग देखते हुए चीजें ऐड कीं.
बॉबी ने बताया, 'इंट्रो के सीन में जो नेकलेस है वो संदीप का आईडिया था. उन्होंने शॉट देखा और बोले मुझे एक नेकलेस चाहिए. इसी तरह क्लाइमेक्स सीन में रणबीर को पीटने के बाद जिस तरह मैं उनपर लेटता हूं और सिगरेट जलता हूं, वो भी संदीप का आईडिया था.'
जब बॉबी से पूछा गया कि क्या संदीप की तरह, साउथ के डायरेक्टर हिंदी फिल्मों को एक नया फ्लेवर दे रहे हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा, 'डायरेक्टर कहीं के भी हों, साउथ का या बॉलीवुड के लेकिन मैंने संदीप जैसा टैलेंटेड डायरेक्टर मैंने नहीं देखा. उनके पास ब्रिलियंट आईडियाज हैं.'