scorecardresearch
 

Gupt completed 25 years: 'दुनिया हसीनों का मेला' गाने की शूटिंग में Bobby Deol के छूटे थे पसीने, बोले- इतनी रिहर्सल करता था कि मेरी पैंट...

फिल्म गुप्त तो आपने देखी ही होगी. बॉबी देओल की ये फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी. गुप्त के 25 साल पूरे होने पर बॉबी देओल ने इसके गाने 'दुनिया हसीनों का मेला' पर की गई मेहनत के बारे में बताया. इस गाने की रिहर्सल करते वक्त बॉबी के पसीने छूट गए थे.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुप्त को हुए 25 साल
  • काजोल, मनीषा कोइराला संग दिखे थे बॉबी
  • फिल्म की सफलता पर क्या बोले बॉबी?

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म गुप्त ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में बॉबी संग मनीषा कोइराला और काजोल थीं. राजीव राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसके क्लाइमेक्स, गानों और दमदार स्टोरीलाइन के लिए आज भी याद की जाती है. 

Advertisement

गुप्त के 25 साल पर क्या बोले बॉबी?
फिल्म का एक पॉपुलर सॉन्ग है 'दुनिया हसीनों का मेला' जो कि आज भी लोगों को थिरकने को मजबूर करता है. इस गाने में बॉबी देओल को ऑल ब्लैक लुक में डिस्को करते देखना फैंस के लिए ट्रीट थी. ये डांस ट्रैक सुपर डुपर हिट हुआ था. जिसे उदित नारायण ने गाया था. फिल्म गुप्त के 25 साल पूरे होने पर बॉबी देओल ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इस हिट ट्रैक को बनाने में की गई मेहनत के बारे में बताया. इस गाने की रिहर्सल करते वक्त बॉबी के पसीने छूट गए थे.

Miss India इवेंट में सलमान खान का ब्रेसलेट गले में पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर हुईं ट्रोल

बॉबी ने बताया कैसे शूट हुआ था गाना?
बॉबी देओल ने कहा- ये मेरी सबसे बड़ी हिट में से एक है और विजु शाह की अब तक की बेस्ट एल्बम. काश में राजीव राय के साथ इस फिल्म के बाद और काम कर पाता. लेकिन कुछ वजहों से उन्हें देश छोड़ना पड़ा और वे हमसे दूर चले गए. मुझे याद है जब हम सॉन्ग 'दुनिया हसीनों का मेला' की शूटिंग कर रहे थे, इसका सेटअप महबूब स्टूडियो में बनाया गया था.

Advertisement

बीच पर Kareena Kapoor संग रोमांटिक हुए Saif Ali Khan, बेगम को किया Kiss, फैंस बोले- नजर न लगे

''मैं चिन्नी प्रकाश जी के साथ डांस करता था और मेरी पता है क्या हालत होती थी उन दिनों. मैं इतनी रिहर्सल करता था कि मेरी पैंट भीग जाती थी पसीने से, जैसे किसी ने पानी फेंका हो. मैं बस अपना बेस्ट देना चाहता था. ये शानदार गाना था. मुझे याद है जिस दिन ये गाना रिलीज होने वाला था, राजीव ने कैसे इसे प्रमोट किया था, पूरे दिन चैनल बस गुप्त का ये ट्रैक ही चला रहे थे.'' बॉबी देओल की मेहनत का ही नतीजा है ये गाना इतना बड़ा हिट हुआ, इस गाने में उनकी मेहनत दिखती भी है. 

तो आप क्या कहेंगे बॉबी देओल की फिल्म गुप्त के इस सुपरहिट ट्रैक के बारे में?

 

Advertisement
Advertisement