बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज आश्रम शुक्रवार को MX प्लेयर पर रिलीज हो गई है. बॉबी देओल इस सीरीज में एक ढोंगी साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं. सीरीज में बॉबी काफी कूल लग रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी की इस सीरीज में कास्टिंग का किस्सा क्या है? चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल प्रकाश झा को अपनी सीरीज के लिए एक ऐसा चेहरा चाहिए था जिसकी दर्शक उम्मीद नहीं कर रहे हों और जो उन्हें थोड़ा नया लगे. साथ ही प्रकाश झा चाहते थे कि फैन बिलकुल ही अपरिचित भी नहीं होना चाहिए. इस आधार पर उन्होंने बॉबी देओल को कास्ट करने का फैसला किया. हालांकि कहना होगा कि प्रकाश झा की पारखी नजर से कास्ट हुए बॉबी अपने किरदार में काफी जम रहे हैं.
अब बात प्रकाश झा के निर्देशन की हुई है तो बता दें कि तकरीबन 30 साल के बाद एपिसोड फॉरमेट पर काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इस तरह से दूरदर्शन के सीरियल मुंगेरीलाल के हसीन सपने में काम किया था. लंबे वक्त बाद एपिसोड फॉरमेट पर काम करने को लेकर प्रकाश झा ने बताया कि उन्हें इस मामले में थोड़ी आजादी महसूस हुई.
EXCLUSIVE: बिहार के DGP को रिया का जवाब- मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं
महेश भट्ट की मुझे गर्लफ्रेंड बना दिया, क्या मैं टूटने पर किसी से सलाह नहीं ले सकती: रिया
बॉबी देओल का डिजिटल डेब्यू
उन्होंने कहा, "वो (मुंगेरी लाल में) 25 मिनट के एपिसोड हुआ करते थे, और यहां 50 मिनट का एक एपिसोड है, तो इस तरह मुझे कहानी के सब प्लॉट, किरदार, घटनाएं और सब टेक्स्ट डेवलप करने के लिए ज्यादा वक्त मिल गया. इस मीडियम ने मुझे वो प्लस पॉइंट जोड़ने का मौका दिया जो मुझे लगता ता कि इस कहानी के जरूरी हैं." बता दें कि जहां प्रकाश झा के लिए ये पहला मौका था वहीं बॉबी देओल का भी ये डिजिटल डेब्यू है.