scorecardresearch
 

'मैं बॉबी देओल हूं और मुझे काम चाह‍िए', जब एक्टर ने मांगा था काम, बोले- वक्त बदल गया...

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का कहना हैं कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता. हम सभी गलतियां करते हैं. हम यह नहीं कह सकते कि ये गलती दोबारा नहीं होगी. पर हां उस गलती से सीख जरूर सकते हैं. आप सिर्फ खुद को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते है.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अभी अपने करियर के पीक पॉइंट पर है. 'आश्रम' वेब सीरीज के बाद, दो बड़ी फिल्म 'एनिमल' और कंगुवा' में विलेन के रोल में उन्हें फैंस का बहुत प्यार मिला. अब हाल ही में वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन के पार्ट 2 में में भी वो छाए हुए हैं. इसमें वो निराला बाबा के किरदार में हैं. 

Advertisement

बॉबी देओल भले ही फिल्मों में विलेन का रोल कर रहे हैं पर वो रियल लाइफ में हीरो है. जिस तरह का उतार-चढ़ाव उन्होंने जीवन में देखा है, वो हर इंसान के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इंडिया टुडे से बातचीत में बॉबी देओल ने अपने करियर के बुरे दौर के बारे में बात की है और बताया कैसे उस दौर में वो खुद को नेगेटिविटी से दूर रखते थे.

बॉबी खुद को हर हाल में रखते हैं पॉजिटिव

एक्टर ने कहा कि हम जिस प्रोफेशन में है उसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है. मुझे लगता है कि हर एक्टर को कभी न कभी इस जर्नी से गुजरना पड़ता है. जरूरत है तो कभी हार न मान ने की और खुद पर विश्वास बनाए रखने की. ये भरोसा रखना बेहद जरूरी है कि सब ठीक हो जाएगा. हमें अपने लक्ष्य पर पूरा भरोसा होना चाहिए और अपना कर्म करते रहना चाहिए.

Advertisement

बॉबी आगे कहते हैं,' मैं मेनिफेस्टेशन में विश्वास करता हूं. पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत नहीं कर रहा था. मैं मेहनत के साथ-साथ खुद को भी पॉजिटिव रखता था. 

काम मांगने में कैसी शर्म

एक्टर अपने देओल सरनेम पर बात करते हुए कहते हैं पहले तो बिना काम मांगे ही काम मिल जाता था. लेकिन अब कम्पटीशन ज्यादा है. ऐसे में सिर्फ सरनेम के आधार पर काम नहीं मिलता. हालांकि, मैंने ये भी किया. जब मुझे काम नहीं मिल रहा था,  तो मैंने कई लोगों के दरवाजे खटखटाए और कहा कि मैं बॉबी देओल हूं और मुझे काम दीजिए. मुझे काम मांगने में कुछ गलत नहीं लगता. कम से कम उन्हें याद तो रहेगा कि बॉबी देओल उनसे काम मांगने आए थे. ऐसे में जब उनके पास काम आएगा तो वो मेरे बारे में सोचेंगे तो.  

बॉबी देओल आगे कहते हैं, कई बार तो उन्हें ऐसी फिल्में ऑफर की गईं जो उन्हें पसंद नहीं थी. लेकिन उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में बनाए रखने के लिए उसे किया. वो कहते हैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए दिखना जरूरी है, ये इंडस्ट्री इसी तरह काम करती है.

कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता

बॉबी देओल कहते हैं कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता. हम सभी गलतियां करते हैं. हम यह नहीं कह सकते कि ये गलती दोबारा नहीं होगी. पर हां उस गलती से सीख जरूर सकते हैं. आप सिर्फ खुद को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते है. उनका कहना है कि हम अपने जीवन में जो अनुभव करते हैं उससे बहुत कुछ सीखते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement