scorecardresearch
 

बुरे वक्त में परिवार ने किया इमोशनली सपोर्ट, Bobby Deol को याद आए स्ट्रगलिंग डेज

बॉबी देओल के लिए प्यार का मतलब वह भाव है, जो आपको स्पेशल महसूस कराता है. बिना प्यार के आप दुनिया में रह नहीं पाओगे. बॉबी के लिए प्यार बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि बॉबी देओल की फिल्म 'लव होस्टल' 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'लव होस्टल'
  • बॉबी देओल ने निभाया निगेटिव रोल
  • हर ओर हो रही परफॉर्मेंस की तारीफ

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आजकल फिल्म 'लव होस्टल' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. बॉबी, विराज सिंह डागर का रोल अदा करते नजर आए हैं. फिल्म में देखा जाए तो बॉबी का रोल निगेटिव है, लेकिन परफॉर्मेंस के लिए एक्टर की हर तरफ तारीफ हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि एक समय उनके जीवन में ऐसा भी आया था, जब उनके पास काम नहीं था. परिवार ने उन्हें किस तरह इमोशनली सपोर्ट किया. 

Advertisement

बॉबी ने बयां किया दर्द
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बॉबी देओल कहते हैं, "मेरी फैमिली मेरा इमोशनल सपोर्ट है. परिवार आपको इमोशनली सपोर्ट कर सकता है, लेकिन प्रोफेशनली नहीं. मेरे पास एक प्यार करने वाली शानदार फैमिली है. जब मुझे गले लगाने की जरूरत होती है तो वह हमेशा मेरे पास रहते हैं. उनके गले लगाने से मुझे बहुत पॉजिटिविटी मिलती है. मैं खुद में भरोसा रख पाता हूं. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मेरे पास इतना अच्छा परिवार है, लेकिन दिन के आखिर में आपको चीजें अकेले ही करनी पड़ती हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

खुद के लो फेज के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, "पहले तो खुद पर तरस खाना बंद करो. खुद पर रोना बंद करो. उन चीजों को देखो जो भगवान ने आपको दी हैं. आपके पास क्या टैलेंट है, मैं उस टैलेंट से क्या काम कर सकता हूं, मेरे अंदर वह आग कहां है. मैंने खुद पर यकीन करना शुरू किया. खुद की फिटनेस पर फोकस किया और दोबारा काम करना शुरू किया. कोई अगर आपके दरवाजे पर काम लेकर आता है तो तैयार रहिए और दुनिया को फेस करने के लिए भी तैयारी कर लीजिए. मैंने यह सब सोचा और इस पर काम किया."

Advertisement

'मुद्दे' से ज्यादा गालियां और गोलियों पर फोकस, बॉबी की एक्टिंग पर मेकअप हावी

बॉबी देओल के लिए प्यार का मतलब वह भाव है, जो आपको स्पेशल महसूस कराता है. बिना प्यार के आप दुनिया में रह नहीं पाओगे. बॉबी के लिए प्यार बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि बॉबी देओल की फिल्म 'लव होस्टल' 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. क्रिटिक्स का भी इस फिल्म के प्रति काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया है. 

 

Advertisement
Advertisement