scorecardresearch
 

अपने 2-यमला पगला दीवाना पर बोले बॉबी देओल- हम अपने फैन्स को नाराज नहीं करना चाहते

फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस को बॉबी एन्जॉय कर रहे हैं और मीडिया संग रूबरू होकर अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में बॉबी से पूछा गया कि वो 'अपने 2' और 'यमला पगला दीवाना' को लेकर क्या कहेंगे? क्या ये फिल्म बनेंगी और रिलीज होंगी? 

Advertisement
X
धर्मेंद्र, बॉबी देओल
धर्मेंद्र, बॉबी देओल

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आजकल अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी सुर्खियों में आए हुए हैं. फिल्म में इनका रोल है सिर्फ 15-20 मिनट का, लेकिन इतना दमदार है कि क्या ही बताएं. हर कोई इनकी एक्टिंग का दीवाना हो चुका है. फिल्म की सक्सेस को बॉबी एन्जॉय कर रहे हैं और मीडिया संग रूबरू होकर अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में बॉबी से पूछा गया कि वो 'अपने 2' और 'यमला पगला दीवाना' को लेकर क्या कहेंगे? क्या ये फिल्म बनेंगी और रिलीज होंगी? 

Advertisement

बॉबी ने कही ये बात
इसपर बात करते हुए बॉबी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा- अभी हम लोगों को 'अपने 2' को लेकर कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही है. और हम सिर्फ फिल्म बनाने के लिए नहीं इसे बनाना चाहते हैं. हमें एक अच्छी स्टोरी की खोज है. रही बात 'यमला पगला दीवाना' की तो वो काफी अच्छी फिल्म थी. पर बाकी की दोनों फिल्में नहीं चल पाईं. स्टोरीज अच्छी नहीं थीं. तो हम ये नहीं चाहते कि आगे अगर इसकी फ्रैंचाइजी बनती है तो वो खराब हो. हम अपने फैन्स को नाराज नहीं करना चाहते हैं. जब हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी और अच्छी स्टोरी होगी तो हम उसपर जरूर काम करेंगे. 

बता दें कि 'यमला पगला दीवाना' फ्रैंचाइजी को लेकर ऑडियन्स देओल परिवार से काफी उम्मीदें लगाकर बैठी है. उनका कहना है कि देओल परिवार साथ में एक फिल्म में जरूर दिखना चाहिए. फिल्म 'अपने' को लेकर बात करें तो साल 2007 में यह स्पोर्ट्स ड्रामा रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल लीड रोल में नजर आए थे. धर्मेंद्र और बॉबी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. 

Advertisement

जब 'अपने' सक्सेसफुल हुई तो देओल परिवार 'यमला पगला दीवाना' साथ लेकर आया. यह साल 2011 में रिलीज हुई थी. यह भी फिल्म काफी सक्सेसफुल रही थी. इसके बाद इसके दो सीक्वेल बने, 'यमला पगला दीवाना 2' और 'यमला पगला दीवाना फिर'. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रहीं. ऑडियवन्स की उम्मीदों पर देओल परिवार खरा नहीं उतर पाया था. बता दें कि रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 'अपने 2' में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ करण देओल भी नजर आएंगे.

(रिपोर्ट- अनीता)

Live TV

Advertisement
Advertisement