बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के बेटे आर्यमन आज 16 जून को 20 साल के हो गए हैं. इस ओकेजन पर बॉबी ने अपने बेटे संग कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कर आर्यमन को जन्मदिन की बधाई दी है. बॉबी ने आर्यमन को विश करने के साथ ही उसे अपना एंजल कहा है. इस खूबसूरत पोस्ट पर सेलेब्स ने भी आर्यमन को जन्मदिन की बधाई दी है.
फोटोज में बॉबी और आर्यमन की शानदार बॉन्डिंग देखी जा सकती है. इनमें आर्यमन अपने पापा बॉबी के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. चंकी पांडे, दर्शन कुमार, अंकुर भाटिया, सचिन श्रॉफ, ट्विंकल खन्ना, साकिब सलीम सहित फैंस ने आर्यमन को बर्थडे विश की है. ट्विंकल ने बॉबी के बेटे को 'Stunner' कहा तो सचिन ने भी उन्हें 'सुपरस्टार' बताया है. फैंस ने भी आर्यमन और बॉबी की तस्वीर पर कमेंट किया है. कुछ यूजर्स ने आर्यमन को हैंडसम बेटा कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया है.
न्यूयॉर्क में की बिजनेस की पढ़ाई
आर्यमन कैमरे से दूर ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी अभी आर्यमन नहीं हैं, ऐसे में देओल परिवार द्वारा शेयर की गई फोटोज और फैनपेज पर आर्यमन की झलक मिलती है. आर्यमन फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. पिछले साल कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में आर्यमन भारत लौटे थे. वे न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे, जब भारत में नेशनल लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. यूएस में भी सभी यूनिवर्सिटीज बंद थीं और ट्रैवलिंग पर पाबंदियां लगा दी गई थी. आनन-फानन में आर्यमन वापस भारत आ गए थे.
धूप की दीवार में दिखेगी श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी, जानें कौन है
रामायण के 'सुमंत' का निधन, राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन संग किया था काम
आनन-फानन में भारत लौटे थे आर्यमन
इस बारे में बॉबी ने कहा था- 'कोरोना वायरस की वजह से चीन, इटली और ईरान में तबाही मची हुई थी. जब मैं न्यूयॉर्क में था तो मुझे याद है कि मैंने वहां के स्थानीय लोगों से इस बात पर चर्चा की. पर किसी ने उस वक्त बात को गंभीरता से नहीं लिया. जब मैं पत्नी तान्या के साथ भारत लौटा तो यह सुनकर सन्न रह गया कि WHO ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था. हमने तुरंत अपने बेटे से भारत लौटने को कहा. आर्यमन 8 मार्च को भारत वापस आ गए. तब तक यह बीमारी यूएस में काफी फैल चुकी थी. यूनिवर्सिटी भी बंद कर दी गई थी और वहां की सरकार ने कई जगह पाबंदियां लगा दी थी.'