scorecardresearch
 

ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल बॉबी देओल की 'कंगुवा', बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी फिल्म

एक महीने के अंदर कंगुवा फिल्म थियेटर्स से हटकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई, जहां फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला. 300-350 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी, लेकिन टिकट खिड़की पर इसने महज 106 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जो कि फिल्म के बजट का एक तिहाई हिस्सा ही था.

Advertisement
X
ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल कंगुवा
ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल कंगुवा

साल 2024 में 'कंगुवा' फिल्म का जितनी बेसब्री से फैंस ने इंतजार किया था, उतनी ही तेजी से ये सिनेमाघरों से उतर भी गई थी. एनिमल फिल्म में म्यूट विलेन बनने वाले बॉबी देओल से कंगुवा में खूब उम्मीदें थीं, लेकिन सब धराशाई हो गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.  

Advertisement

लेकिन अब फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर आई है जो शायद आपका दिन बना दे. तमाम क्रिटिसिज्म के बावजूद कंगुवा ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की रेस में शामिल हो गई है. ये हैरानी की बात जरूर है लेकिन अटकलें तो यही हैं. फिल्म का नाम ऑस्कर रेस में टॉप कंटेंडर की लिस्ट में गिना जा रहा है.

ऑस्कर की दौड़ में कंगुवा

हालांकि इसकी वजह कहीं न कहीं डिजिटल को भी माना जा रहा है. एक महीने के अंदर कंगुवा फिल्म थियेटर्स से हटकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई, जहां फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला. 300-350 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी, लेकिन टिकट खिड़की पर इसने महज 106 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जो कि फिल्म के बजट का एक तिहाई हिस्सा ही था. आखिरकार फिल्म फ्लॉप हो गई. 

Advertisement

17 जनवरी को आएगा फैसला

हर देश अपनी तरफ से एक फिल्म ऑस्कर्स के लिए भेजता है, जिसमें भारत की ओर से 'लापता लेडीज' भेजी गई थी. लेकिन वो रिजेक्ट कर दी गई. हालांकि मेकर्स भी अपनी ओर से इंडिपेंडेंट तरीके से ऑस्कर के लिए फिल्म को नॉमिनेशन के लिए भेज सकते हैं. ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट में भारत की ओर से ये नाम शामिल हैं- कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी). नॉमिनेशन के लिए वोटिंग कल, 8 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 12 जनवरी, 2025 को खत्म होगी. आखिर में वोटिंग रिजल्ट 17 जनवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. ऑस्कर 2025 समारोह 2 मार्च, 2025 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑर्गनाइज किया जाएगा.

सिरुथाई सिवा की कंगुवा में बॉबी देओल विलेन के रोल में थे. वहीं सूर्या का डबल रोल था, उनके अपोजिट दिशा पाटनी को कास्ट किया गया था. बॉबी ने इस फिल्म से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था. कंगुवा ने भारत में पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी, ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. फिल्म ने अगले तीन दिनों में महज 30 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया और 5वें दिन आंकड़े गिरकर 3.15 करोड़ पर आ गए थे. फिल्म का इंडिया में टोटल कलेक्शन 69.10 करोड़ का रहा था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement