scorecardresearch
 

झूठी है बॉबी देओल के 'रामायण' में कुंभकर्ण बनने की खबर, जानें कहां बिजी हैं एक्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल रणबीर कपूर की आने वाली रामायण फिल्म में कुंभकर्ण का रोल निभाने वाले हैं. लेकिन इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है. फ‍िल्म को लेकर हर दिन नई खबर सामने आ रही है. सबसे ज्यादा ध्यान फैन्स का इसकी कास्ट‍िंग पर है. ऐसे में बॉबी का रामायण में होना सच है झूठ?

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों राम नाम की धुन सुनने को मिल रही है. एक तरफ साउथ फिल्म 'हनुमान' अपनी रिलीज के साथ धूम मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ नई फिल्म 'रामायण' को लेकर खबरें आ रही हैं. डायरेक्टर नितेश तिवारी 'रामायण' नाम से मूवी बना रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं.

Advertisement

बॉबी नहीं बनेंगे कुंभकर्ण?

हाल ही में आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल इस फिल्म में कुंभकर्ण का रोल निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बॉबी फिल्म में रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभाएंगे, जिन्हें भगवान राम संग हुए युद्ध के दौरान उनकी नींद से उठाया गया था. अब इंडिया टुडे/आजतक को मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, ये खबर झूठी है.

इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर

बॉबी देओल की टीम के आधिकारिक प्रवक्ता ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि बॉबी फिल्म 'रामायण' का हिस्सा नहीं हैं. इन दिनों वो अपनी साउथ फिल्म 'कुंगवा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में बॉबी देओल के साथ साउथ स्टार सूर्या नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बॉबी को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनने वाली सीरीज 'स्टारडम' का भी हिस्सा होंगे. हालांकि इस शो का आधिकारिक रूप से ऐलान अभी नहीं हुआ है.

Advertisement

लारा दत्ता-सनी देओल को ऑफर हुई फिल्म

रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल 'रामायण' में भगवान हनुमान का रोल ऑफर हुआ है. वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता को राजा दशरथ की तीसरी पत्नी कैकयी के रोल का ऑफर मिला है. बताया ये भी गया था कि नितेश तिवारी 'रामायण' को तीन भागों में बनाएंगे. 'रामायण: पार्ट 1' का हिस्सा लारा दत्ता होंगी. वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म के पहले शेड्यूल में काम भी करेंगी. ये शेड्यूल मार्च 2024 में शुरू होगा. फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर अभी काम जारी है.

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी और कन्नड़ स्टार यश नजर आएंगे. पल्लवी इस फिल्म में सीता का रोल निभा रही हैं तो वहीं यश रावण के रोल में दिखेंगे. हालांकि अभी इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. रणबीर कपूर के साथ फिलहाल संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल पार्क' है.

Live TV

Advertisement
Advertisement