पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे बॉबी देओल ने थर्सडे की सुबह एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर में बॉबी अपने पापा धर्मेंद्र और पत्नी तान्या संग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. बॉबी के पोस्ट करते ही चंद मिनटों में यह तस्वीर वायरल हो गई और फैंस के कॉमेंट्स आने लगे. इसी बीच बॉबी संग आश्रम में काम कर रहें उनके को-स्टार्स भी खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं.
अध्ययन सुमन ने जहां हार्ट इमोजी के साथ अपनी फीलिंग एक्स्प्रेस की है. वहीं दर्शन कुमार भी तीन हार्ट इमोजी के साथ इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं.
एक समय में फिल्मों के लिए दर-दर भटकें हैं बॉबी
1995 में ट्विंकल खन्ना संग फिल्म बरसात से अपना ग्रैंड डेब्यू करने वाले बॉबी देओल के लिए एक वक्त ऐसा भी था, जहां वे फिल्मों के लिए प्रड्यूसर्स व डायरेक्टर्स का दरवाजा खटखटा रहे थे. एक लंबे समय से रोल के लिए स्ट्रगल कर रहे बॉबी देओल को सलमान खान की रेस 3 में मौका मिला. बॉबी इसे ही अपना कमबैक फिल्म मानते हैं. इस फिल्म की सक्सेस का फायदा उन्हें मिला, फिर वे हाउसफुल 3 समेत कई बेहतरीन ऑफर मिलने लगे थे. व
हीं सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता की बात करें, तो कुछ दिन पहले ही बॉबी ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाई है. जहां उन्होंने पत्नी तान्या के साथ शादी और कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि मेरी जान, तुम मेरी दुनिया हो.. तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा. हैप्पी एनिवर्सरी.
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो कुछ समय पहले ही उनकी सीरीज आश्रम रिलीज हुई थी. विवादों में रही इस सीरीज में बॉबी के काम को जबरदस्त सराहना मिली. फ्यूचर प्रॉजेक्ट में जल्द ही बॉबी नेटफ्लिक्स की फिल्म पेंटहाउस, लव हॉस्टल और अपने 2 में नजर आएंगे.