scorecardresearch
 

हिरानी ने डंकी में क्यों तोड़ा अपना रूल, कैसे कराया एक्शन? विक्की के पापा है इसकी वजह

राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी अब बस रिलीज के करीब है. हिरानी अपनी इस फिल्म में एक्शन का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें मनाने का श्रेय किसी को जाता है, तो वो हैं एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल.

Advertisement
X
राजकुमार हिरानी-विक्की कौशल
राजकुमार हिरानी-विक्की कौशल

वैसे तो राजकुमार हिरानी ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी फिल्मों में एक्शन हमेशा नदारद रहा है. ऐसे कम ही मौके रहे हैं, जहां हिरानी ने अपनी फिल्मों में एक्शन का इस्तेमाल किया है. हालांकि डंकी शायद पहली उनकी फिल्म होगी, जहां उन्होंने अपने कंफर्ट जोन से हटकर एक्शन का इस्तेमाल किया है. इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल के पापा श्याम कौशल का बहुत बड़ा हाथ है, जानें क्यों.

Advertisement

समझ नहीं आता एक्शन डायरेक्टर क्यों रखते हैं 
डंकी फिल्म में श्याम कौशल बतौर एक्शन डायरेक्टर काम कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी बताते हैं, मेरी हर फिल्म में एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ही रहे हैं. बीच में शाहरुख टोकते हुए कहते हैं, पता है, आपकी फिल्मों में भरपूर एक्शन होते हैं. समझ नहीं आता एक्शन डायरेक्टर क्यों रखते हैं. जवाब में हिरानी कहते हैं, मेरी फिल्मों में ज्यादातर एक्शन यही होता है कि किसी को थप्पड़ मार दिया या फिर थ्री इडियट्स में पानी की टंकी पर सबको रखा था, तो भी उन्हें तार से बांध दिया था कि कहीं गिरने के रिस्क से बचा जा सके. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

मैं दो चार गुंडे और डाल दूंगा
हिरानी आगे कहते हैं, श्याम कौशल ने मुझसे कहा कि यार तुम मुझे अपनी फिल्म की स्क्रिप्टिंग के वक्त बैठा लिया करो. मैंने उन्हें कहा कि नहीं-नहीं मेरी फिल्मों में ज्यादा एक्शन वैसे होता नहीं है. जवाब में श्याम कहते हैं, आपका हीरो गाड़ी से उतरकर घर तक जाएगा, तो मैं बीच में चार गुंडे डाल दूंगा, तब दोनों का काम आसान होगा. हालांकि यह मेरी पहली फिल्म है, जहां कुछ हदतक एक्शन का पार्ट लिया है. 

Advertisement

और उन्हीं के बेटे को पिटवा दिया 
बीच में चुटकी लेते हुए शाहरुख कहते हैं, आपने भी खूब बदला लिया है. उन्हीं के बेटे विक्की कौशल को ही आपने उन्हीं के गुंडो से पिटवा दिया है. आओ श्याम जी अपने ही बेटे को पीटो. हालांकि श्याम काफी परेशान हो जाते थे कि बेटे संग आखिर वो एक्शन कैसे करें. 

सभी किरदार का है महत्वपूर्ण योदगान 
इस फिल्म से जुड़ी एक ग्रुप तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख कहते हैं, 'यह फिल्म दोस्ती और उनकी जिंदगी पर होने वाले उतार-चढ़ाव पर बेस्ड है. हिरानी की यही खासियत रही है कि उनकी फिल्मों में हर किरदार का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. मैं भी यही मानता हूं कि हर फिल्म में ऐसे किरदार जरूर हों, वर्ना अमूमन फिल्मों में हीरो पर फोकस किया जाता है और दर्शक फिर बोर हो जाते हैं. चाहे वो मेरे जैसा कितना ही हैंडसम व गुड लुकिंग हो, लेकिन मुझे अकेला देखकर एक पॉइंट के बाद फैंस भी बोर होने लगते हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement