scorecardresearch
 

पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के सवाल पर अनुपम खेर ने किया रिएक्ट, बताया पत्नी किरण का हाल

अनुपम खेर जिस तरह से इस उम्र में भी अपने काम को लेकर डेडिकेटेड नजर आते हैं वो अद्भुत है. हर साल उनके पास कोई ना कोई नए प्रोजेक्ट्स होते ही हैं. फिल्मों के इतर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और अपने बयनों की वजह से सुर्खियां बंटोरते हैं.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनीति ज्वॉइन करने पर बोले अनुपम खेर
  • बताया कैसा है किरण खेर का हाल
  • फिलहाल होमटाउन शिमला में हैं अनुपम

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर पिछले 4 दशकों से फिल्मों में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्टर की दमदार और आकर्षक पर्सनालिटी की वजह से उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. अनुपम खेर जिस तरह से इस उम्र में भी अपने काम को लेकर डेडिकेटेड नजर आते हैं वो अद्भुत है. हर साल उनके पास कोई ना कोई नए प्रोजेक्ट्स होते ही हैं. फिल्मों के इतर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और अपने बयनों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं. 

Advertisement

कभी नहीं ज्वॉइन करेंगे पॉलिटिक्स

अनुपम खेर पिछले कुछ सालों में अपने कई सारे बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं साथ ही साथ कंट्रोवर्सी के घेरे में भी आए हैं. उनपर एक विशेष पार्टी की तरफ झुकाव और एकतरफा बयानबाजी करने का आरोप लगता रहा है. फैंस भी उन्हें कई बार ट्रोल कर चुके हैं मगर अनुपम खेर अपने विचारों पर अडिग नजर आते हैं. सरकार और विपक्ष के बारे में पिछले कुछ सालों से मुखर अनुपम खेर को लेकर ये चर्चाएं भी चलती रहती हैं कि शायद वे निकट भविष्य में पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर सकते हैं. मगर अनुपम खेर ने तो अपनी ओर से ये साफ कर दिया है कि वे अपने जीवन में कभी भी पॉलिटिक्स नहीं ज्वॉइन करेंगे. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

एक लोकल मीडिया से इनफॉर्मल चैट के दौरान जब अनुपम खेर से पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मेरे पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता. अनुपम खेर के इस बयान ने कई सारे कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है. अनुपम खेर ने अपनी ओर से ये साफ कर दिया है कि वे भले ही किसी पार्टी विशेष का समर्थन करते रहें मगर वे राजनीति में कभी नहीं उतरेंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स

बताया कैसा है वाइफ किरण खेर का हाल

इस बातचीत के दौरान ही अनुपम खेर ने बीमार चल रही अपनी वाइफ किरण खेर को लेकर भी हेल्थ अपडेट पूछा गया. उन्होंने इसपर कहा- 'किरण अब पहले से काफी बेहतर हो रही हैं.' बता दें कि बीजेपी एमपी किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. एक्टर ने कहा कि अभी कीमोथेरेपी के साइड एफेक्ट्स हैं मगर उनकी इच्छा शक्ति बहुत मजबूत है.

मौजूदा समय में अनुपम खेर अपने होमटाउन शिमला में हैं और वे बुधवार के दिन वापस मुंबई रवाना होंगे.

Advertisement
Advertisement