scorecardresearch
 

Jee Ni Karda Song: अर्जुन-रकुल का मस्ती भरा गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन का नया गाना रिलीज हो चुका है, जिसका नाम है "जी नहीं करदा". दोनों का ये पंजाबी सॉन्ग सभी को बेहद पसंद आ रहा है, उनका ये मजेदार गाना सभी को बेहद लुभा रहा है.

Advertisement
X
अर्जुन-रकुल
अर्जुन-रकुल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही है, वो भी तब से जब से उनका गाना 'दिल है दीवाना' रिलीज हुआ है. इस गाने को फैंस ने बेहद प्यार दिया है. अब दोनों की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का दूसरा गाना 'जी नहीं करदा' आज रिलीज हो चुका है. दोनों का ये पंजाबी गाना काफी मस्ती से भरा हुआ है दोनों एक बारात में ठुमके लगाते दिख रहे हैं. 

Advertisement

अर्जुन-रकुल का नया सॉन्ग हुआ रिलीज 

अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ये गाना शेयर किया है. गाने को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, "थोड़ा सा ड्रामा और ढेर सारी मस्ती, आप सभी को इस गाने पर भांगड़ा कराने के लिए आ गए हैं. जी नहीं करदा रिलीज हो गया है". उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

फैंस ने किया रिएक्ट 
अर्जुन के इस नए गाने को जस मानक, मानक-ई और निकिती गांधी ने गाया है. तनिष्क भागची ने इस गाने के म्यूजिक को रिक्रिएट किया है. आपको बता दें उस गाने पर अर्जुन और रकुल फैंस का बेहद प्यार बटोर रहे हैं. अर्जुन के पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सर आप तो हैंडसम लग रहे हैं. रकुल मैम भी काफी प्यारी लग रही हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं" इसके अलावा बाकी फैंस ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया है. 

Advertisement

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 
आपको बता दें अर्जुन कपूर फिल्म सरदार का ग्रैंडसन से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. अपने डेब्यू को लेकर अर्जुन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम इस समय दुनिया में महामारी में हैं. इस समय में मेरी फिल्म का रिलीज होना और लाखों लोगों तक पहुंचा मेरे लिए बहुत एक्साइटिड है. यह एक मौका है जब मेरी फिल्म अलग अलग भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ देखी जाएगी. मालूम हो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 मई को रिलीज की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement