scorecardresearch
 

एक्टर आशीष विद्यार्थी को हुआ कोरोना, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

एक्टर आशीष विद्यार्थी कोविड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर अपने कोरोना टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट करवाने को कहा. आशीष इस वक्त दिल्ली स्थ‍ित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X
आशीष व‍िद्यार्थी
आशीष व‍िद्यार्थी

बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर आई थी. अब एक्टर आशीष विद्यार्थी भी कोविड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर अपने कोरोना टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट करवाने को कहा. आशीष इस वक्त दिल्ली स्थ‍ित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement

उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर कहा था- 'नमस्कार बंधु, कल थोड़ी-सी हरारत महसूस हुई. कोरोना का टेस्ट करवाया जो कि पॉज‍िट‍िव आया. अब मैं दिल्ली के अस्पताल में एडमिट होने जा रहा हूं. वैसे तो सब ठीक है पर जो भी व्यक्त‍ि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आया हो चाहे वो वाराणसी में या दिल्ली में या फिर मुंबई में, वो अपना कोव‍िड-19 का टेस्ट करवा लें. मैं ठीक हूं, असली दुन‍िया में स्वागत है. ख्याल रखें'. 

आशीष ने अस्पताल से भी वीड‍ियोज शेयर किए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि इससे पहले वे 90 के दशक में दिल्ली के अस्पताल में आथ्रोस्कोप‍िक सर्जरी के लिए एडमिट हुए थे. आगे आशीष ने कहा- 'मुझे नहीं पता क‍ि ये संक्रमण मुझे कहां से हुआ. मैं वाराणसी में शूट‍िंग कर रहा था, मुंबई में, दिल्ली में, मैं सतर्क रहता था पर फिर भी हुआ. इसल‍िए आप भी सावधान रहें.' 

Advertisement

इस फिल्म के लिए मिला है नेशनल अवॉर्ड 

आशीष विद्यार्थी फिल्मों में अपने निगेट‍िव किरदार के लिए पॉपुलर हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा कई कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, बंगाली, इंग्ल‍िश, तमिल, ओड़‍िया समेत मराठी फिल्मों में काम किया है. 1942 ए लव स्टोरी, सरदार, द्रोहकाल, बाजी, नाजायज, जीत, विश्वविधाता, भाई, मृत्युदाता, दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, यमराज, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंड‍ित, गज गामिनी, रिफ्यूजी, कहो ना प्यार है, हम किसी से कम नहीं, एलओसी करगिल, बॉर्डर हिंदुस्तान का, फनटूश, जाल द ट्रैप, तलाश आद‍ि फिल्मों में आशीष ने अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाया है. द्रोहकाल फिल्म के लिए आशीष विद्यार्थी को बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.  

    

Advertisement
Advertisement