scorecardresearch
 

कोरोना को लेकर धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो, बोले-'नाक में दम कर रखा है'

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से हैं धर्मेंद्र. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को कोरोना से बचने के इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं और साथ ही बता रहे हैं कि उन्हें लोगों के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख होता है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

कोरोना का कहर देशभर में फैला हुआ है यह महामारी जिस तरह से लोगों की जान ले रही है उसे लेकर सभी के दिलों में दहशत है. बॉलीवुड हो या फिर साधारण व्यक्ति हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है सेलेब्स की बात करें तो कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने महामारी को मात दे दी है जिसमें अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, मिलिंद सोमन, सोनू सूद, रणबीर कपूर और अन्य इस लिस्ट में शामिल है अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सबकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र का वायरल हो रहा वीडियो 
धर्मेंद्र का ये वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर देखने को मिला, जिसमें वह कह रहे हैं, “दोस्तों, कोरोना ने तो दुनियाभर की नाक में दम कर रखा है. मैं तो एक दिन पहले ही लॉकडाउन से यहां आ गया था अपने फार्म हाउस पर. रोज खबरें सुनता रहता हूं दुख होता है. मैं दुआ करता हूं ये बीमारी जल्दी खत्म हो जाए."

उन्होंने आगे कहा, " आप सब अपना ख्याल रखना. जैसे-जैसे हिदायत मिल रही हैं आपको उसे अमल करना है और मेरी दुआ है कि कोरोना आपको छूकर भी nन जाए. सब ठीक रहें, खुश रहें. लव यू ऑल”. वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, "सब ठीक हो जाएगा. पॉजिटिव रहें”. उनका ये पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है साथ में वे उनके लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बटोर रहे हैं. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

धर्मेंद्र के इस वीडियो को अभी तक हजारों से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और काफी कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं. उनके एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “सर प्रणाम..आपका आशीर्वाद चाहिए बस” दूसरे ने लिखा, "आप भी अपना ख्याल रखें" इसके अलावा एक ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया, तो बाकियों ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया.

 

Advertisement
Advertisement