बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. एक्टर गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं. लॉकडाउन के बाद से ही सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदो की मदद की है. आपको बता दें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को यह 400 रुपये की मिलेगी, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल को इसके लिए 600 रुपये देने होंगे. अब इस पर सोनू सूद ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है.
वैक्सीनेशन की कीमत पर सोनू ने किया ट्वीट
सोनू सूद ने इसको शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "हर जरूरतमंद व्यक्ति को वैक्सीन की डोज फ्री में मिलनी चाहिए. कीमतों को तय करना बेहद जरुरी है. कॉर्पोरेट्स और हर वह व्यक्ति जो इसे खरीदने में सक्षम है, उसे आगे आकर सभी की मदद करनी चाहिए। धंधा फिर कभी और कर लेंगे".
Every needy should get vaccine for free.
— sonu sood (@SonuSood) April 21, 2021
Very important to put a cap on the pricing. Corporates and individuals who can afford should come forward to help everyone get vaccinated.
धंधा फिर कभी और कर लेंगे। pic.twitter.com/PrPjGpjcdh
सोनू सूद हुए कोरोना संक्रमित
आपको बता दें हाल ही में सोनू सूद कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फैन्स को दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं, लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं"
मालूम हो एक्टर महामारी के बीच आम लोगों के लिए मसीहा साबित हुए. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की. उन्होंने गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाया. साथ में उनके खाने-पीने का ख्याल रखा और उनके लिए रोजगार तक की व्यवस्था करवाई. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी 'हीरो' माना जाता है. साथ ही उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है.