scorecardresearch
 

कौन हैं सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, जिस पर रिया ने इंटरव्यू में लगाए थेे गंभीर आरोप

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसके अलावा एक्टर की बहन प्रियंका सिंह का जिक्र रिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया और उनपर आरोप लगाए. आइए जानते हैं सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के बारे में.

Advertisement
X
बहन प्रियंका सिंह संग सुशांत सिंह राजपूत
बहन प्रियंका सिंह संग सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. मगर एक्टर की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ते वक्त के साथ गहराता जा रहा है. मामले की सीबीआई जांच चल रही है. सुशांत की फैमिली और फैंस को आस है कि एक्टर की मौत की सच्चाई जल्द ही सबके सामने आएगी. इस लड़ाई में सुशांत की बहने भी पूरी तरह से डटी हुई हैं. खास तौर पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और जस्टिस फॉर सुशांत, प्रेयर फॉर सुशांत नाम से कैंपेन चला रही हैं. इसके जरिए कई सारे सुशांत के फैंस एक्टर के सपोर्ट में एकजुट हो रहे हैं. इसके अलावा सुशांत की बहन प्रियंका सिंह का जिक्र रिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया और उनपर आरोप लगाए. बता रहे हैं सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के बारे में. 

Advertisement

प्रियंका सिंह शादीशुदा हैं और दिल्ली में अपने हसबेंड सिद्धार्थ तंवर के साथ रहती हैं. दोनों ही पेशे से लॉयर हैं. सिद्धार्थ दिल्ली हाई कोर्ट में साल 2007 से ही वकालत कर रहे हैं. कपल का दिल्ली के नरायणा में ऑफिस भी है. प्रियंका भी इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैं मगर बहन श्वेता की तरह वे ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. उनके ट्विटर अकाउंट प्रियंका नेचुरलिस्ट हैं. स्टारगेजर हैं. संगीतप्रेमी हैं. खेलप्रेमी हैं. फिलॉस्पर हैं, आर्टिस्ट हैं, ह्यूमरिस्ट हैं और रिलक्टेंट एक्टिविस्ट हैं. जीवन के बाद जीवन की खोज करने वाली, और पेशे से वकील. प्रियंका ने ट्विटर पर अपने इंट्रो में ये बातें लिखी हैं. 

सीबीआई जांच के लिए पीएम मोदी से की थी विनती

जब सुशांत केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए तब श्वेता ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की थी. उन्होंने इस निर्णय का स्वागत करते हुए लिखा- डेस्टिनी एक रॉकस्टार है और मेरी आत्मीय साथी भी. ये एक मीठे दर्द की तरह है. ये इस बात का एहसास कराती है कि इंसान का कोई अस्तित्व है ही नहीं. बता दें कि 1 अगस्त को प्रियंका ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से सुशांत मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी.  

Advertisement

 

बता दें कि सुशांत की बहन प्रियंका का नाम हाल ही में चर्चा में तब आया जब इंटरव्यू के दौरान रिया ने आरोप लगाया कि एल्कोहल के नशे में सुशांत की बहन प्रियंका ने उन्हें गलत ढंग से छुआ. रिया के इस आरोप के बाद प्रियंका को लेकर भी तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर शुरू हैं मगर रिया कितना सच बोल रही हैं और इस बात में कितनी सच्चाई है ये अभी सामने आना बाकी है. 

सुशांत मामले में प्रियंका के पति की चुप्पी

सुशांत मामले में प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ ज्यादा प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे हैं और इनवेस्टिगेशन पर भरोसा जताते नजर आ रहे हैं. जब इंडिया टुडे ने सुशांत केस पर प्रियंका के पति सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया लेनी चाही को सिद्धार्थ ने इस पर ज्यादा कुछ कहना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा- मैटर पर अभी जांच चल रही है. मैं किसी चीज के बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा. हम मीडिया से बात करने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं. ये हमारे पूरे परिवार के लिए मुश्किल समय है. 

सुशांत सिंह राजपूत की हैं 4 बहनें 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 4 बहने हैं. मीतू सिंह, नीतू सिंह, प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति. मीतू सिंह क्रिकेट भी खेल चुकी हैं. वे स्टेट लेवल क्रिकेटर रही हैं. इसके अलावा श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं और वे अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए सबसे आगे नजर आ रही हैं. रिया ने ऐसे आरोप लगाए हैं कि अपनी बहनों संग भी सुशांत के रिश्ते ठीक नहीं थे. 

Advertisement

पिता संग सुशांत के रिश्ते कैसे

मगर कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें सुशांत अपनी बहनों संग मस्ती करते नजर आ रहे थे. जिसने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया था. रिया ने तो ये भी आरोप लगाए थे कि सुशांत के अपने पिता के के सिंह संग भी संबंध अच्छे नहीं थे और दोनों 5 सालों से एक दूसरे से नहीं मिले हैं. मगर ऐसे तथ्य और तस्वीरें सामने आई हैं जो रिया की इस बात को भी झुठलाती हैं. फिलहाल रिया से सीबीआई पूछताछ शुरू कर चुकी है और आने वाले वक्त में कई सारे राज से पर्दा उठने की उम्मीद है. 


 

Advertisement
Advertisement