scorecardresearch
 

41 की एक्ट्रेस ने छिपाई प्रेग्नेंसी, मिसकैरिज के बाद कंसीव करना हुआ था मुश्किल, अब बेटे को दिया जन्म

आरती छाबड़िया ने पूरे 9 महीने तक प्रेग्नेंसी की खबर छिपाई, क्योंकि वो सही वक्त पर लोगों के साथ गुड न्यूज शेयर करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि मदरहुड जर्नी उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रही है. पर अंत में भगवान की दया से वो मां बन गईं.

Advertisement
X
आरती छाबड़िया
आरती छाबड़िया

बधाई हो! बॉलीवुड डीवा आरती छाबड़िया मां बन गई हैं. उन्होंने 4 मार्च को बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने युवान रखा है. बेटे के जन्म के बाद उन्होंने अपना मदरहुड एक्सपीरिएंस शेयर किया है. एक्ट्रेस बताया कि इस उम्र में उनके लिये मां बनना आसान नहीं था.

Advertisement

शादी के पांच साल बाद मां बनीं आरती छाबड़िया
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस मदरहुड जर्नी शेयर करते हुए बताया- जब आप 41 की उम्र में डिलीवरी कर रहे होते हैं, तो ये उतना आसान नहीं होता है जितना कि 20s या 30s में होता है. पास्ट में मैं फेल्ड प्रेग्नेंसी का सामना कर चुकी हूं. इसलिए मैं वक्त से पहले इसकी बात नहीं करना चाहती थी. मैं इसे छिपाऊंगी नहीं, क्योंकि ये नॉर्मल है. आखिरकार, मैं एक इंसान हूं. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने बहुत सी समस्याएं झेलीं.

'लोगों को लगता है कि ये तो एक्ट्रेस है, इसके लिए तो आसान है, पैसा देकर काम हो जाएगा. पर ऐसा नहीं है. प्रेग्नेंसी ट्रीटमेंट की वजह से मेरी बॉडी पर बुरा असर पड़ा. दवाएं अलग तरह से रिएक्ट कर रही थीं. मेरी बॉडी आउट ऑफ शेप हो गई थी. मेरे डबल चिन हो रही थी. मुझे मेरी बॉडी के लिये ट्रोल भी किया गया. इसलिए मैं एक से अधिक साइकल करने के लिए तैयार नहीं थी, मैं पूरी तरह थक चुकी थी.'

Advertisement

झेला मिसकैरेज का दर्द
2019 में आरती की शादी विशारद बीडासी से हुई थी, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं. उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया में हम कोविड में फंस गये थे. ये पल काफी तनावपूर्ण था. तनाव में आप कभी कंसीव नहीं कर सकते. इसलिए जब मैंने कंसीव किया, तो मिसकैरज हो गया था. वो सब हमारे लिये काफी मुश्किल था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद सारी मुश्किलें कम लग रही हैं. ऐसा लग रहा है कि मैंने जितना भी कुछ झेला सब सफल रहा.

'मां बनने के बाद मैं खुद को काफी स्ट्रांग समझ रही हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने जिस तरह के कपड़े, उससे किसी को पता नहीं चला कि वो मां बनने वाली हैं. पहला मिसकैरेज झेलने के बाद वो सही सामने आने पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को बताना चाहती थीं. हुआ भी वही. सही सामने आने पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की. 

डिलीवरी के बाद वो काम पर लौटने के लिए तैयार हैं. कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगी. बता दें कि आरती को लज्जा, आवारा पागल दीवाना, तुमसे अच्छा कौन है, शूट आउट एट लोखंडवाला और पार्टनर जैसी तमाम फिल्मों के लिए जाना जाता है.     

Live TV

Advertisement
Advertisement