scorecardresearch
 

डॉग के साथ मलाइका अरोड़ा प्लेटाइम, देखकर हंसने लगे बॉडीगार्ड, देखें वीडियो

मलाइका इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' को जज कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने शो पर कंटेस्टेंट गौरव के साथ ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ और 'छैंया छैंया' पर शानदार डांस भी किया था. जिसके लिये उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. वैसे कहना पड़ेगा कि 48 की उम्र में भी मलाइका ने खुद को जिस तरह मेंटेन किया हुआ है वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका का खूबसूरत वीडियो
  • मलाइका हुई ब्रेफिक्र
  • डॉग के साथ बिताये फुर्सत के पल

बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा घर से बाहर कदम रखें और पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद न करें भला ऐसा हो सकता है क्या? एक बार फिर पैपराजी ने चुपके-चुपके मलाइका का वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. फिटनेस फ्रीक मलाइक योग के लिये घर से बाहर निकली हुई थीं. इस दौरान उन्हें फुसुर्त के पलों में एक डॉग के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. 

Advertisement

डॉग के साथ खेलती नजर आईं मलाइका
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक डॉग मलाइका के साथ खेलने के लिये बैचेन हो रहा है. मलाइका भी प्यार से उसके ऊपर हाथ फेरती दिखती रही हैं. मलाइका को देखकर पास ही खड़े बॉडीगार्ड पहले तो बचाने पहुंचे लेकिन दोनों का प्लेटाइम देखकर हंसी नहीं रोक सके. वाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में बैठी मलाइका शायद जल्दी में थीं. इसलिये वो थोड़ी ही देर बाद बाहर निकल आईं और सीधे जा कर कार में बैठ गईं. 

Patralekhaa को पैपराजी ने बुलाया भाभी जी, सुनकर हंसने लगे Rajkummar Rao

 

चंद देर का ये वीडियो मलाइका के फैंस के चेहरे पर खुशी लाने वाले हैं. वीडियो में मलाइका के लुक की भी चर्चा हो रही है. कैजुअल ड्रेस के साथ उन्होंने पैरों में स्लीपर्स डाली हुई थी, जिसमें वो स्टाइलिश लग रही हैं. 

Advertisement


जज कर रही हैं डांस शो 
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो मलाइका इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' को जज कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने शो पर कंटेस्टेंट गौरव के साथ ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ और 'छैंया छैंया' पर शानदार डांस भी किया था. जिसके लिये उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी.

 सलमान से कम हैंडसम नहीं Katrina Kaif के बॉडीगार्ड, खुद को मानते हैं शाहरुख खान

वैसे कहना पड़ेगा कि 48 की उम्र में भी मलाइका ने खुद को जिस तरह मेंटेन किया हुआ है वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है.

Advertisement
Advertisement