scorecardresearch
 

महाकुंभ 2025: ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, संगम में करेंगी पिंडदान, होगा पट्टाभिषेक

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़ा में उनका पटटाभिषेक कार्यक्रम होगा. ममता ने किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज से मुलाकात भी की है.

Advertisement
X
किन्नर अखाड़े की आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज के साथ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी
किन्नर अखाड़े की आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज के साथ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. ममता ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी के साथ मुलाकात भी की. इस मुलाकात की फोटोज भी सामने आई हैं.

Advertisement

24 साल बाद भारत आईं ममता

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत वापस लौटी हैं. एक्ट्रेस को दिसंबर 2024 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. उन्हें सालों बाद भारत में देख सभी हैरान हो गए थे. तो वहीं एक्ट्रेस के फैंस के बीच खुशी थी. माना जा रहा था कि ममता कुलकर्णी, बॉलीवुड में वापसी या बिग बॉस 18 में एंट्री के लिए भारत आई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों और कयासों को खारिज करते हुए बताया था कि वो महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए आई हैं.

महाकुंभ 2025 में ममता कुलकर्णी

साल 2000 में ममता कुलकर्णी ने मुंबई के साथ-साथ भारत को अलविदा कहा था. वापस आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने भारत की सर-जमीन पर कदम करने की खुशी जताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था, 'हाय सभी को, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं भारत, बॉम्बे, मुंबई, आमची मुंबई में 25 साल बाद लौटी हूं. मैं साल 2000 में भारत छोड़कर गई थी और 2024 में वापस आई हूं. मैं यहां हूं और बहुत भावुक हो रही हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे इसे एक्सप्रेस करूं.'

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा था, 'मैं इमोशनल हो रही हूं. जब फ्लाइट ने लैंड किया बल्कि लैंडिंग से पहले ही मैं अपने दाएं-बाएं देखने लगी थी. मैं अपने देश को 24 सालों के बाद देख रही थी और मैं इमोशनल हो गई. मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने जैसे ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा मैं फिर से भावुक हो गई थी.'

ममता कुलकर्णी को 'करण अर्जुन', 'छुपा रुस्तम', ''बाजी' समेत अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है. साल 2016 में एक्ट्रेस का नाम एक बड़े ड्रग्स केस में आया था. ड्रग्स केस में दुबई के जेल में सजा काट रहे विक्की गोस्वामी के साथ भी ममता कुलकर्णी का नाम जुड़ा था. भारत वापस आने के बाद एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को झुठला दिया है. उनका कहना है कि वो आध्यात्मक की राह पर चल रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement