बॉडी शेम का शिकार अमूमन हर दूसरा व्यक्ति हो जाता है. और फिर अगर ऐसा शोबिज की दुनिया में हो तो बात ही क्या. एक्ट्रेस सैयामि खेर भी फिल्म इंडस्ट्री में बॉडीशेम का शिकार हो चुकी हैं. फिल्म मिरज्या से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सैयामी ने हाल ही में अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात की. सैयामि ने बताया कि उनकी सांवली रंगत के लिए उन्हें कई बार ताने कसे गए हैं. सैयामि ने कहा कि लोग इस तरह के कमेंट्स बहुत आराम से कह जाते हैं.
रंगभेद का शिकार सैयामि
सैयामि ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन अपने साथ हुई घटना के बारे में तसल्ली से बताया. सैयामि ने बताया कि ऐसे कमेंट्स उनपर ज्यादा असर नहीं डालते, क्योंकि वो अपने आप को वैसे ही एक्सेप्ट किया है, जैसे वो हैं. लेकिन वो लोग जो बिना ये सोचे कि आप पर क्या बीत रही है, कुछ भी बोलकर चले जाते हैं.
इंडिया टुडे से बातचीत में सैयामि ने कहा- मैं हूं सांवली रंग की, लेकिन एक एक्टर होने के नाते लोग सोचते हैं कि वो आप पर कोई भी कमेंट कर सकते हैं. वो आपको जज कर सकते हैं. वो आपके बारे में भद्दी बातें करते हैं. जब मैंने इंडस्ट्री में काम शुरू किया था, मुझे कहा गया कि मुझे अपनी लिप, और नाक की सर्जरी करानी चाहिए. मुझसे इस तरह की कई बातें कही गई. मैं अपनी स्किन में कम्फरटेबल हूं. मैं जैसी हूं मुझे मैं पसंद हूं. इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ये बहुत दुख की बात है कि लोग ऐसे रिमार्क्स आसानी देते हैं और चले जाते हैं. बिना आपकी फीलिंग्स के बारे में सोचे. क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो मेडिकल प्रॉब्लम से भी घिरे होते हैं.
सेंसिबल बने लोग
सैयामि ने कहा- लोगों को थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए किसी के बॉडी इशू पर बोलने से पहले. यहां लोग ऐसे भी हैं, जो काफी सेंसिबल होते हैं, दिल पर ले लेते हैं. हमें समझना चाहिए कि हम किसी की फीलिंग्स को हर्ट नहीं कर सकते हैं. हमें किसी से कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए. वरना नेगेटिविटी में ही लोग घिरे रहेंगे.
सैयामि जल्द ही अश्विनी तिवारी की वेब सीरीज फाडू: अ लव स्टोरी में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में उनके साथ पवैल गुलाटी, और अभिलाश थपलियाल भी होंगे. ये सीरीज सोनी लिव पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी.