scorecardresearch
 

टीवी की Anupama संग Sara ali khan का ChakaChak डांस, वीडियो वायरल

सारा अली खान का ये गाना हर पार्टीज की पहली पसंद बन गया है. इस गाने पर डांस करते हुए लोग रील्स बना रहे हैं. सारा अली खान भी इस गाने पर कहीं भी फैंस संग झूमने लग रही हैं. हाल ही में सीरियल अनुपमां की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली संग भी वे इसी गाने पर डांस करती नजर आई हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान, रुपाली गांगुली
सारा अली खान, रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा संग रुपाली गांगुली का डांस
  • चकाचक गाने पर दोनों ने जमकर किया डांस
  • रुपाली के भाई विजय ने किया है कोरियोग्राफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन्स में बिजी हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म के गाने चकाचक पर जमकर परफॉर्म कर रही हैं. गाना देशभर में वायरल हो रहा है और हर पार्टीज की पहली पसंद बन गया है. इस गाने पर डांस करते हुए लोग रील्स बना रहे हैं. सारा अली खान भी इस गाने पर कहीं भी फैंस संग झूमने लग रही हैं. हाल ही में सीरियल अनुपमां की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली संग भी वे इसी गाने पर डांस करती नजर आई हैं.

Advertisement

सारा संग अनुपमां का डांस 

अनुपमां फेम रुपाली गांगुली की रियल लाइफ में मस्तमौजी मिजाज तो आपने देखा ही होगा. अब वे एक्ट्रेस सारा अली खान संग उनके सुपरहिट सॉन्ग ChakaChak पर डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों ही साड़ी में इस गाने पर डांस कर रही हैं. रुपाली तो सारा को टफ कॉम्पिटीशन भी देती नजर आ रही हैं. दोनों के एक्सप्रेशन्स शानदार हैं और दोनों के मूव्स भी परफेक्ट नजर आ रहे हैं. रुपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सारा संग रुपाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- अपने भाई की चकाचक कोरियोग्राफी पर चकाचक गर्ल के साथ चकाचक आउटफिट में डांस कर रही हूं. स्वीटेस्ट एंड मोस्ट डाउन टू अर्थ स्टार @saraalikhan95.❤️ @tseriesfilms @tseries.official @aanandlrai @vijayganguly

Advertisement

सैफ-सारा के बाद तैमूर के बच्चे संग काम करना चाहते हैं अक्षय कुमार, क्यों बोले मिस्टर खिलाड़ी?

क्रिसमस पर रिलीज हो रही सारा की मूवी

बता दें कि रुपाली गांगुले के भाई विजय गांगुली पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने अतरंगी रे फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग चकाचक को कोरियोग्राफ किया है. उन्हीं के कोरियोग्राफ किए गए गाने पर सारा अली खान जमकर डांस कर रही हैं और दुनिया को भी झुमा रही हैं. फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस की ये मूवी क्रिसमस, 2021 के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सारा के अपोजिट धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement