scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी फ्लॉट करने का फैशन, एक्ट्रेस की इस प्रोग्रेसिव सोच के पीछे है कमर्श‍ियल ब‍िजनेस!

एक जमाना था जब एक्ट्रेसेज को अपनी शादी और बच्चे को दुनिया की नजरों से छुपाकर रखना पड़ता था. अब बड़ी-छोटी सभी एक्ट्रेसेज अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करने के साथ-साथ अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी करती हैं. ऐसे में उन्हें ब्रांड्स के लिए विज्ञापन की बढ़िया डील्स भी मिल रही हैं.

Advertisement
X
प्रेग्नेंसी फ्लॉट करने का फैशन, एक्ट्रेस की इस प्रोग्रेसिव सोच के पीछे है कमर्श‍ियल ब‍िजनेस
प्रेग्नेंसी फ्लॉट करने का फैशन, एक्ट्रेस की इस प्रोग्रेसिव सोच के पीछे है कमर्श‍ियल ब‍िजनेस

फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होना आसान बात नहीं है. बॉलीवुड ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक कई कमाल की फिल्में और बेहतरीन कलाकार दिए हैं. लेकिन महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में काम करना और इसका हिस्सा बने रहना हमेशा से मुश्किल रहा है. 

Advertisement

हर किसी को अपनी पर्सनल लाइफ प्यारी होती है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां काम करते हुए आपके बारे में आपके चाहनेवाले सबकुछ जानना चाहते हैं. आपने क्या खाया, कैसे फिट हैं, कोई गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड है, किससे आपकी शादी हुई है, कितने बच्चे हैं... यहां तक कि प्रेग्नेंसी के वक्त था आपका हाल क्या है. सबकुछ फैंस को जानने में दिलचस्पी होती है.

जब एक्ट्रेसेज को छुपानी पड़ती थी शादी-प्रेग्नेंसी

लेकिन ये आज की बात है. एक जमाना था जब एक्ट्रेस और एक्टर दोनों को ही अपनी जिंदगी को दुनिया की नजरों से छुपाकर रखना पड़ता था. एक्टर्स अपनी शादी का खुलासा नहीं करते थे. क्योंकि इससे उनकी फीमेल फॉलोइंग पर असर पड़ता था. और एक्ट्रेसेज इसलिए क्योंकि उनका करियर ही खत्म हो जाता था. शादी करने का मतलब था इंडस्ट्री से ब्रेक. उस ब्रेक के बाद आपको वापस मौके मिलने कम हो जाते थे. तो वहीं बच्चा पैदा करने का मतलब था कि अब इंडस्ट्री में वापसी को भूल ही जाइए. ये वो वक्त था जब एक उम्र के बाद एक्ट्रेसेज पर्दे पर अपने ही हीरो की मां बनी नजर आती थीं.

Advertisement

एक जमाने में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मोहब्बत के खूब चर्चे थे. पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र का प्यार हेमा मालिनी संग परवान चढ़ रहा था, तो दूसरी तरफ दोनों को लेकर बातें बनाई जा रही थीं. समाज के लाख मना करने के बावजूद हेमा ने धर्मेंद्र से प्यार किया और 1980 में शादी की. धर्मेंद्र को अपने प्रोटेक्टिक नेचर के लिए जाना जाता था. लोगों को मुश्किल से ही उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में आज भी पता है. उस जमाने में धर्मेंद्र न सिर्फ प्रकाश के पति थे बल्कि चार बच्चों के पिता भी थे. लेकिन हेमा मालिनी के लिए उनकी मोहब्बत और ही थी. 

हेमामाल‍िनी के ल‍िए धर्मेंद्र ने बुक कराया पूरा अस्पताल

शादी के बाद वो वक्त भी आया जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले थे. ये बात 1981 की है. हेमा अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म देने वाली थीं. किसी को उनकी प्रेग्नेंसी की भनक भी नहीं थी. तब पत्नी की डिलीवरी के लिए धर्मेंद्र ने एक पूरे अस्पताल को बुक करवा लिया था. इस बारे में हेमा की दोस्त नीतू कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था. चैट शो 'जीना इसी का नाम है' के दौरान नीतू कोहली ने बताया था, 'जब ईशा पैदा होने वाली थी, किसी को नहीं हेमा प्रेग्नेंट है. तो ईशा के लिए धरम जी ने पूरा अस्पताल बुक कर लिया था. वो एक नर्सिंग होम था, जिसमें 100 कमरे थे. उन्होंने ईशा के जन्म के लिए पूरे 100 कमरे बुक कर लिये थे.'

Advertisement
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, ईशा देओल

इस वाकये को सुनकर हर किसी के अंदर बसे रोमांटिक इंसान को लगता है कि हाय ऐसी मोहब्बत मुझे भी चाहिए. लेकिन उस वक्त के बारे में सोचें तो धर्मेंद्र का ऐसा करना सिर्फ उनका प्यार ही नहीं रहा होगा. अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अगर हेमा मालिनी ने खुलकर बात की होती तो शायद उनके करियर पर भी इसका गहरा असर पड़ता. कम ही फीमेल स्टार्स थीं जो शादी और बच्चों के बाद अपने करियर और हिट फिल्मों के सिलसिले को बरकरार रख पाती थीं. प्रेग्नेंसी को किसी बीमारी की तरह तब देखा जाता था. लेकिन आज का दौर एकदम अलग है. आज के मैटरनिटी फोटोशूट और बेबी बंप के दौर में फीमेल एक्टर्स के पास मौके ही मौके हैं.

एक्ट्रेसेज के लिए बदल रही है इंडस्ट्री

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो बहुत-सी चीजें आज भी पहले जैसी हैं. कई बड़ी समस्याओं का सामना लोग कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कुछ बड़ी समस्याएं खत्म नहीं हुई हैं. इन्हीं में से एक है एक्ट्रेसेज की पर्सनल लाइफ का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ना. आज सितारों की शादी को फैंस अपने घर की शादी की तरह सेलिब्रेट करते हैं. वहीं उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर चाहनेवाले भी खुशी से झूमते हैं. अब एक्ट्रेसेज अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हैं और उनके प्रेग्नेंसी फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के स्ट्रगल से लेकर पोस्टपार्टम के दर्द तक को भी एक्ट्रेसेज ने खुलकर शेयर करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

इंडस्ट्री में आया बदलाव इसकी बड़ी वजह है. समाज और वक्त के साथ फिल्म इंडस्ट्री की सोच भी महिलाओं को लेकर बदल रही है. पहले एक्ट्रेसेज को अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाना तो पड़ता ही था, साथ ही वो इस दौरान काम भी कम ही करती थीं. लेकिन अब डिलीवरी के दिन से कुछ वक्त पहले तक फीमेल एक्टर अपने प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहती हैं. वहीं कुछ की तो मैटरनिटी लीव भी ज्यादा लंबी नहीं होती.

कॉमेडियन भारती सिंह

प्रेग्नेंसी में एक्शन कर रहीं हीरोइनें, रखा जाता है खास ख्याल 

कॉमेडियन भारती सिंह को देखा जाए तो उन्होंने अपनी डिलीवरी के 3 दिन बाद ही बतौर रियलिटी शो होस्ट टीवी पर वापसी कर ली थी. भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी रियलिटी शो की होस्टिंग का काम जारी रखा था. कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो की शूटिंग में होने वाले जोर और जश्न के लिए फोड़े जाने वाले पार्टी पॉपर से तकलीफ होती थी. ऐसे में उन्हें स्टेज से हटाकर पार्टी पॉपर का इस्तेमाल किया जाता था. ये बताता है कि फिल्मों और टीवी शोज के सेट्स पर अब प्रेग्नेंट महिलाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है. आलिया भट्ट ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग प्रेग्नेंसी में की थी. उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक्शन सीन करती नजर आई थीं. आलिया ने बताया था एक्शन करने के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी पर खास ध्यान दिया गया था ताकि एक्ट्रेस की सेहत और उनका बच्चा अच्छे रहे.

Advertisement
फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के सेट्स पर आलिया भट्ट

प्रेग्नेंसी बीमारी नहीं, बेबी बंप कर दिया बेयर

दीपिका पादुकोण, काजल अग्रवाल और करीना कपूर खान ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्मों की शूटिंग की है. दीपिका की 'सिंघम अगेन' के सेट्स से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिनमें उन्हें दमदार पुलिसवाले के रोल में देखा गया. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म में दीपिका को एक्शन अवतार में देखा जाने वाला है. वहीं तैमूर अली खान के पैदा होने से पहले करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी में रैम्प वॉक तक कर डाली थी. फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लिए लैक्मे फैशन वीक 2016 में करीना रैम्प पर उतरी थीं. अपने हेवी बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने वॉक की और साबित कर दिया कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है.

लैक्मे फैशन वीक 2016 के रैम्प पर करीना कपूर खान

प्रेग्नेंसी को लेकर समाज और इंडस्ट्री में चलते आ रहे स्टिग्मा को हटाने की कोशिशें एक्ट्रेसेज भी अपनी ओर से कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान काम, रैम्प वॉक से लेकर अपने एक्सपीरिएंस पर खुलकर बात अब एक्ट्रेसेज करने लगी हैं. यही एक्सपीरिएंस और बातें उन्हें पसंद करने वालों और देखने वालों के लिए भी प्रोत्साहन का काम कर रहा है. प्रेग्नेंट महिलाएं अपने बेबी बंप को अक्सर छुपाती हैं. आपने अगर देखा हो तो कोई भी प्रेग्नेंट महिला आपको अपने सूट के दुपट्टे और साड़ी के पल्लू से बंप को ढाके ही दिखेगी. लेकिन एक्ट्रेसेज ने इस चीज से जुड़े स्टिग्मा को भी खत्म करने की कोशिश की है. दीपिका पादुकोण और ऋचा चड्ढा के मैटरनिटी शूट में आप ये साफ दे सकते हैं. दोनों ने अपने बेयर बेबी बंप को दिखाया है.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, एक्ट्रेस के मैटरनिटी फोटोशूट में

ब्रांड भी कर रहे खुली बाहों से स्वागत

इससे आप समझ सकते हैं कि औरत के शरीर में क्या बदलाव एक बच्चे के उसके गर्भ में रहने पर होते हैं और ये सब नॉर्मल है. डिलीवरी से पहले अपने नेकेड बेबी बंप और डिलीवरी के बाद बेबी फैट को दिखाते हुए एक्ट्रेसेज बॉडी पॉजिटिविटी फैला रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज और फिटनेस का तरीका भी फैंस को सीख रही हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड में मिल रहे हैं स्पेशल प्रोजेक्ट. गोल-मोल गाल और पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ अनुष्का शर्मा एक क्लोदिंग ब्रांड के विज्ञापन में कुछ दिन पहले नजर आई थीं. वहीं सोनम कपूर को भी अपने पोस्ट डिलीवरी अवतार में एक बेबी सोप के विज्ञापन में देखा जा सकता है.

ब्रांड्स की बात करें तो प्रेग्नेंसी और मां बन चुकी एक्ट्रेसेज के लिए ये मार्केट एकदम से बूम कर गया है. शिल्पा शेट्टी ने साल 2012 में प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी किट का विज्ञापन किया था. तब वो अपने बेटे विआन राज कुन्द्रा की मां बनी थीं. उनके बाद से कई एक्ट्रेसेज इस विज्ञापन में सालों 'गुड न्यूज' पाने की खुशी पर बात करती आ रही हैं. इसका लेटेस्ट चेहरा अनुष्का शर्मा रही हैं. वहीं सोनम कपूर को भी आपने किसी और प्रेग्नेंसी किट के विज्ञापन में जरूर देखा होगा. ऐसे में प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस का खुद को फ्लॉन्ट करना उन्हें नए प्रोजेक्ट और अच्छी कमाई के ऑप्शन भी दे रहा है. इंडस्ट्री के साथ एड वर्ड में ये एक नई क्रांति है. अब प्रेग्नेंट होने का मतलब काम बंद होना नहीं, एक्स्ट्रा काम म‍िलना है. इन एड्स का एक्ट्रेस को करोड़ों में चार्ज करती हैं. 

Advertisement

डिलीवरी के बाद ज‍िस तेजी से फ‍िट होकर एक्ट्रेस काम पर वापस लौट रही हैं. वो भी तारीफ के काब‍िल है. आल‍िया, करीना और अब दीप‍िका भी इसका एग्जामपल बनने जा रही हैं. 

प्रेगा न्यूज के विज्ञापन में अनुष्का शर्मा

ये बताता है कि फीमेल एक्टर्स को लेकर कितने बदलाव इंडस्ट्री में किए गए हैं. ये एक्ट्रेसेज ने अकेले नहीं किया बल्कि मेकर्स, ब्रांड्स, डिजाइनर और इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों ने भी उनका इसमें साथ दिया है. प्रेग्नेंट एक्ट्रेसेज के हिसाब से शूटिंग के क्रू में भी बदलाव हुए हैं, जिसमें उनकी सुरक्षा का सख्ती से ध्यान रखा जाता है. इस सबके साथ अगर आपके पार्टनर का साथ आपके पास हो तो चीजें और भी आसान हो जाती हैं.

भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने उन्हें प्रेग्नेंसी में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें पूरा सपोर्ट किया था. भारती ने कहा, 'अगर आपका पार्टनर आपको कहे कि बच्चे को कुछ हुआ तो तुम्हारी गलती होगी, तो महिला खुद ही काम करने से रुक जाती है. ऐसे में सही पार्टनर चुनना भी जरूरी है.' यही चीजें बताती हैं कि हम वक्त में कितना आगे आ गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement