scorecardresearch
 

सफाईकर्मी थे सुनील शेट्टी के पिता, भावुक हुए एक्टर, बोले 'जो भी किया कभी शर्म नहीं की'

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2' के मंच पर पहुंचे. सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने शो पर न सिर्फ जमकर मस्ती की, बल्कि जिंदगी के संघर्ष के बारे में भी खुल कर बात की.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता को लेकर भावुक हुए सुनील शेट्टी
  • 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2'
  • सुनील शेट्टी के पिता हैं उनके हीरो

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2' के मंच पर पहुंचे. सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने शो पर न सिर्फ जमकर मस्ती की, बल्कि जिंदगी के संघर्ष के बारे में भी खुल कर बात की. शो के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी अपने पिता के बारे में बात करते हुए भावुक भी हो गये. 

Advertisement

पिता को लेकर भावुक हुए सुनील शेट्टी
'इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2' के सेट पर गेस्ट बन कर आए सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके पिता उनकी जिंदगी के रोल मॉडल हैं. जब भी कोई उनसे पूछता है कि उनके हीरो कौन है, तो वो हमेशा अपने पिता का ही नाम लेते हैं. सुनील शेट्टी के पिता एक सफाईकर्मी थे, पर उन्हें अपने काम पर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई. 

Shraddha Arya Reception Look: ग्रे साड़ी में बिल्कुल रियल लाइफ अप्सरा लग रहीं श्रद्धा आर्या

एक्टर के पिता ने जो भी किया हमेशा सिर उठा कर किया. वो हमेशा अपने काम पर गर्व करते थे. किस्मत देखिये जिस काम को लोग छोटा समझते हैं. सुनील शेट्टी के पिता ने वही काम कर इमारतों को खरीद उनके मालिक बन गये. सुनील शेट्टी कहते हैं कि उनके पिता ने उन्हें यही सिखाया कि 'जो भी काम करो दिल से करो और उस पर फख्र करो.'

Advertisement

बाथटब में Hina Khan का फोटोशूट, स्टनिंग लुक्स पर फिदा हुए फैंस

करिश्मा ने शेयर किया एक्सपीरियंस
सुनील शेट्टी की बात सुनने के बाद करिश्मा कपूर ने भी अपनी बात लोगों से शेयर करते हुए कहा कि जब वो और सुनील शेट्टी साथ काम कर रहे थे. तब उन्हें उनके पिता से मिलने का मौका मिला. करिश्मा ने बताया कि वो अकसर शूट पर आते थे और गर्व से अपने बेटे का काम देखते थे. 

 

Advertisement
Advertisement