scorecardresearch
 

बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई है कास्टिंग काउच, कंगना से पहले इन सेलेब्स ने उठाया मुद्दा

देश में जब मी टू की मुहिम चली थी, उस समय भी कई अभिनेत्रियों ने आगे आकर ये मुद्दा उठाया था. अब हाल ही में कंगना रनौत की वजह से ये मुद्दा फिर तूल पकड़ रहा है. आइए उन अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच पर खुलकर बोला है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई सालों से ये प्रथा चल रही है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने समय-समय पर ये मुद्दा उठाया है और कई कलाकारों को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. देश में जब मीटू की मुहिम चली थी, उस समय भी कई अभिनेत्रियों ने आगे आकर ये मुद्दा उठाया था. अब हाल ही में कंगना रनौत की वजह से ये मुद्दा फिर तूल पकड़ रहा है. आइए उन अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच पर खुलकर बोला है.

Advertisement

कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो हाल ही में एक ट्वीट कर फिर कास्टिंग काउच की बात कही थी. उन्होंने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड को कौन सी थाली दी है. उन्होंने यहां तक कहा था कि एक थाली तो वो है जहां पर एक अभिनेत्री को एक आइटम सॉन्ग दिया जाता है, और छोटे रोल के लिए भी एक्टर संग सोना पड़ता है. कंगना का ये बयान ये बताने को काफी था कि इस इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक बड़ी समस्या है.

राधिका आप्टे

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ी बात कह दी थी. उन्होंने बताया था कि वे भी इसका शिकार हुई हैं. एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा था- मुझे बताया गया कि एक फिल्म बनाई जा रही है और मेरी मेकर्स संग मीटिंग होगी. मुझसे पूछा गया कि क्या मैं उस इंसान संग सो पाऊंगी. मुझे हंसी आ गई और मैंने तुरंत कह दिया कि उस इंसान को भाड़ में जाने दिया जाए.

Advertisement

कल्कि केकलां

कई फिल्मों में अपने अभिनय से इंप्रेस कर चुकीं कल्कि ने भी एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बताया था. उन्होंने खुद के साथ हुई एक घटना शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि कास्टिंग काउच बॉलीवुड में काफी ज्यादा है. अपने साथ हुई घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे परेशान करने की कोशिश की गई थी. लेकिन मैं बाहर निकलने में कामयाब रही. मुझे जैसे ही असहज लगा, मैं वहां से चली गई.

टिस्का चोपड़ा

एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. उनके मतुाबिक करियर की शुरुआत में वे भी कास्टिंग काउच का शिकार हुईं. वे बताती हैं- वो मेरे करीब आए और बोला कि डिनर करते हैं मेरे रूम में, हम वहां पर स्क्रिप्ट पर बात करेंगे. मैंने उसका दरवाजा खटखटाया और वो वहां मरून कुर्ते में बैठा था. टिस्का की मानें तो वे काफी मुश्किल से वहां से भाग पाई थीं.

स्वरा भास्कर

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो हमेशा खुलकर बोलती हैं, एक वक्त पर उन्हें भी कास्टिंग काउच देखना पड़ा था. वे बताती हैं कि कैसे उन से कई बार पूछा जाता था कि इस रोल के लिए ये लड़की ऐसा कर सकती है , वो ऐसा कर सकती है, तुम क्या करोगी. स्वरा के मुताबिक किसी का ऐसा बोलना ही उन्हें हैरान कर देता था. स्वरा बताती हैं कि वे तुरंत ऐसे काम के लिए मना कर देती थीं. वे कहती थीं कि वे एक अच्छी एक्ट्रेस हैं जो स्क्रिप्ट अच्छी तरह समझ सकती हैं. वे इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकतीं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement