500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. हर कोई राममय हो चुका है. प्रभु श्रीराम की भक्ति में देश-विदेश के लोग रमे हैं. राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया. चारों ओर उत्सव मन रहा है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एंटरटेनमेंट जगत के नामी सितारों ने भी शिरकत की. सबके चेहरे पर रामलला के आगमन का उत्साह नजर आया.
आइए जानते हैं अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोबिज स्टार्स से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो चुका है. इसके बाद पीएम मोदी राम मंदिर के निर्माण में सहायक श्रमिकों से मिले और उन पर पुष्प बरसाए. उन्होंने इस दौरान सियावरराम चंद्र की जय का उद्घोष किया. उन्होंने श्रमिकों का बार-बार आभार जताया और राम मंदिर के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. पूजा अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर से बाहर निकले. इस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. अभिषेक बच्चन, मुकेश और नीता अंबानी ने भी पीएम का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो चुके हैं. इस खास पल को कंगना रनौत ने खुशी से मनाया. राम के सालों बाद अयोध्या लौटने पर कंगना ने जय श्री राम के नारे लगाए. वो हर्षोउल्लास दिखाते हुए मंदिर परिसर में झूमीं. हेमा मालिनी भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुशी से झूमती हुई नजर आईं.
अयोध्या में रामलला विराज मान हो चुके हैं. राम भगवान की पहली अलौकिक झलक भी सामने आ चुकी है. उनके दिव्य दर्शन कर सभी राम भक्त उत्साहित हैं. फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर रामलला की मूर्ति की फोटो शेयर की है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Jai Shree Ram 🙏🏼❤️✨💐 🏹 <a href="https://t.co/LKQ7bgErfD">pic.twitter.com/LKQ7bgErfD</a></p>— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) <a href="https://twitter.com/AftabShivdasani/status/1749329338745725339?ref_src=twsrc%5Etfw">January 22, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
अयोध्या के प्रभु श्रीराम पधार चुके हैं. मंदिर परिसर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी फिल्मी सितारे साथ में बैठे हैं. सेलेब्स राम भक्ति में लीन नजर आते हैं. आलिया-रणबीर, आकाश-श्लोका, आयुष्मान, विक्की-कटरीना एक फ्रेम में दिखे.
बीजेपी मंत्री और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अयोध्या नगरी पहुंची हैं. उनकी एक फोटो सामने आई है जिसमें वो गीतकार प्रसून जोशी, विवेक ओबेरॉय और डायरेक्टर सुभाष घई संग नजर आईं. तीनों के चेहरों पर रामलला के आने की खुशी दिखी.
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का पल करीब आने वाला है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी इस दिन का गवाह बनने अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे हैं.
अयोध्या में सितारों का मेला लगा हुआ है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन ने अरुण गोविल से मुलाकात की. बिग बी ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को भी हाथ जोड़कर ग्रीट किया.
सिंगर सोनू निगम ने अयोध्या के राम मंदिर में राम भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनका राम गीत गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. अपनी गायिकी से सिंगर ने सभी को राममय किया.
आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ राम मंदिर पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए आकाश ने कहा- इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा ये दिन. हम बहुत खुश हैं कि हम यहां पर आएं.
अयोध्या में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लग चुका है. अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत के बाद कई और सेलेब्स राम की नगरी में पहुंच चुके हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राजकुमार हिरानी और रोहित शट्टी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के बाहर दिखे.
अयोध्या में बस कुछ पल का इंतजार और फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बॉलीवुड ही नहीं साउथ के बड़े नाम भी शामिल हुए हैं. राम चरण और थलाइवा रजनीकांत की भी फोटो सामने आई है. रजनीकांत का सिंपल लुक दिखा. वो कुर्ता पायजामा के साथ शॉल ओढ़े नजर आए.
अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या के राम मंदिर परिसर में राम भजन गाया. उनकी गायकी सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. हर कोई राममय हुआ.
एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या में हैं. उन्होंने राम मंदिर के बाहर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. साड़ी में सजी धजी कंगना का ट्रैडिशनल लुक देखने को मिला. उन्होंने राम मंदिर के बाहर की खूबसूरत झलक दिखाई. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. ये भव्य नजारा देखना वाकई में अद्भुत है.
राम के स्वागत को तैयार कंगना, ओढ़नी संग पहनी ट्रेडिशनल साड़ी, ब्लाउज में बना खास डिजाइन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंच गए हैं. उनके साथ बेटे अभिषेक को भी स्पॉट किया गया. दोनों राम भक्ति में रमे नजर आए. फैंस ने अमिताभ-अभिषेक के स्वागत में जय श्री राम के नारे लगाए. दोनों राम नाम की चूनर ओढ़कर अयोध्या पहुंचे. एक फोटो सामने आई है जिसमें अमिताभ बच्चन को अनिल अंबानी संग देखा गया.
सिंगर कैलाश खेर ने राम का भजन गाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में राम का सुंदर गाना गाकर सबको राममय किया.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अयोध्या के लिए निकल चुकी हैं. उनके साथ पति नेने भी थे. दोनों का एयरपोर्ट पर देसी अंदाज देखने को मिला.
अनुपम खेर अयोध्या में हैं. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले वो भगवान हनुमान के दर्शन के लिए निकले हैं. उनका कहना है अयोध्या में दिवाली का माहौल है. ये असली दिवाली है. एक्टर ने जय श्री राम के नारे लगाए.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अयोध्या के लिए निकल चुके हैं. ब्लू शाड़ी में आलिया गॉर्जियस लगीं. वहीं उनके पति रणबीर व्हाइट कुर्ता, धोती और शॉल में हैंडसम लगे. दोनों के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी एयरपोर्ट पर नजर आए.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अयोध्या निकल चुके हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें ट्रैडिशनल लुक में देखा गया. इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए वो बेहद उत्साहित नजर आए.
रामलला के स्वागत के लिए विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. दोनों को ट्रैडिशनल लुक में देखा गया. गोल्डन साड़ी में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल होगा. वहीं बेज रंग की शेरवानी में विक्की हैंडसम लगे.