scorecardresearch
 

JugnuChallenge: बादशाह के गाने का खुमार, स्टार्स ही नहीं पहाड़ी Monks ने भी लिया 'जुगनू' चैलेंज, जंगल के बीच जमकर नाचे

आल‍िया भट्ट, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, सलमान खान सभी ने बादशाह के ट्रैक पर कमर हिलाई. लेक‍िन दिलचस्प बात तो ये है कि इस गाने में पहाड़ी भ‍िक्षुओं (Monks) ने भी वीड‍ियो बना डाला है. जंगल के बीच जुगनू ट्रैक पर डांस करते हिमालयन मॉन्कंस नाम के एक ग्रुप का वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
जुगनू चैलेंज
जुगनू चैलेंज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों पर चढ़ा बादशाह के गाने जुगनू का फीवर
  • सेलेब्स ने लिया जुगनू चैलेंज
  • पहाड़ी भ‍िक्षुओं ने भी किया डांस

रैपर बादशाह के गानों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो जाता है. सैटरडे सैटडरे हो या प्रॉपर पटोला बादशाह के हर ट्रैक पर खुद को डांस करने से रोक पाना मुश्क‍िल है. हाल ही में बादशाह ने अपना एक और सॉन्ग 'जुगनू' रिलीज किया है. इस रैप सॉन्ग ने आते ही धमाल मचा दिया. सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर #jugnuchallenge नाम से ट्रेंड तक चल पड़ा है. पब्ल‍िक इस गाने में ऐसे नाच रही है कि इंस्टाग्राम पर सिर्फ इसी ट्रैक पर वीड‍ियोज की बाढ़ सी आ गई है. अब पब्ल‍िक इस गाने के लिए इतनी दीवानी हो गई है, तो बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले. 

Advertisement

जुगनू चैलेंज को अपनाते हुए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस गाने पर अपना शॉर्ट वीड‍ियो बनाया. स्टेप बाई स्टेप, बादशाह के डांस स्टेप्स को फॉलो किया. आल‍िया भट्ट, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, सलमान खान सभी ने बादशाह के ट्रैक पर कमर हिलाई. लेक‍िन दिलचस्प बात तो ये है कि इस गाने में पहाड़ी भ‍िक्षुओं (Monks) ने भी वीड‍ियो बना डाला है. जंगल के बीच जुगनू ट्रैक पर डांस करते हिमालयन मॉन्कंस नाम के एक ग्रुप का वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है. 

Anitm से पहले Salman Khan इन फिल्मों में निभा चुके हैं सपोर्टिंग एक्टर का रोल, Hit रहा Boxoffice

लोगों के चेहरे पर हंसी लाना है मकसद 

भ‍िक्षुओं के इस ग्रुप ने अपने लाल रंग के रोब पहनकर जंगल के बीचो बीच जुगनू चैलेंज को परफेक्शन के साथ किया है. ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे ने उनका ये वीड‍ियो शेयर किया था, जिसके बाद ग्रुप ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसे साझा कर वे लिखते हैं- 'पिछले साल हम सब लॉकडाउन में फंस गए थे, जिंदगी बेरंग हो गई थी, लेक‍िन हमने खुश‍ियां बांटने के मकसद से डांस करना शुरू किया और अब ये हमारे डेली रूटीन का हिस्सा बन गया है. हम दिन में प्रार्थना करते हैं. और जब समय मिलता है तो लेटेस्ट ट्यून्स पर थ‍िरकते हैं. लोग सोचते हैं कि ये तो भ‍िक्षु हैं, दिन भर ध्यान लगाते होंगे. पर हमें भी पता है कि समय के पह‍िए में एक बार खुद को ढील देनी चाह‍िए'.   

Advertisement

जब आलिया ने कहा- रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना की इस बात से थी नफरत

इन पहाड़ी भ‍िक्षुओं का जुगनू चैलेंज काफी वायरल हो रहा है. जैसा कि ग्रुप ने बताया कि वे समय मिलने पर लेटेस्ट गानों पर डांस करते हैं. उनके इंस्टा पेज पर बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के गानों पर भी भ‍िक्षुओं के ग्रुप को थ‍िरकते देखा जा सकता है. रातां लंब‍ियां, मान‍िके हीथे, उर्वशी उर्वशी, सूर्यवंशी फिल्म का आईला रे आईला गाने पर नाचते नजर आए. 

देसी बॉयज गाने पर जमकर नाचे 

उनका लेटेस्ट पोस्ट बेहद मजेदार है. भ‍िक्षुओं के इस ग्रुप ने देसी बॉयज गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा 'लाल रोब में भ‍िक्षुओं का समूह, उदास व्यक्त‍ि को खुश कर सकता है, हंसा सकता है, मुझे लगता है ये एक बेहद पैशनेट काम है जो हम कर सकते हैं...हमारा संदेश प्यार और मुस्कुराहट देना है. उम्मीद करते हैं कि हम 10 से 20 सेकेंड के इन वीड‍ियोज से ये कर पाएं तो हमारा उद्देश्य पूरा हो सकता है.'

 

Advertisement
Advertisement