scorecardresearch
 

जब सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट किए करोड़ों के ब्रांड एंडोर्समेंट, वजह सुनकर होगी हैरानी

एक्टर प्रभास ने कई बड़े ब्रांड्स विज्ञापन के ऑफर्स को मना कर दिया है. प्रभास से पहले भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स करने से मना कर दिया. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
शिल्पा और अमिताभ
शिल्पा और अमिताभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा शेट्टी ने स्लिमिंग पिल का एड किया था रिजेक्ट
  • अमिताभ-करीना ने भी ब्रांड एंडोर्स करने के लिए किया था मना
  • प्रभास ने 1 साल में कई एंडोर्समेट किए रिजेक्ट

फिल्म बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने कई बड़े ब्रांड्स विज्ञापन के ऑफर्स को मना कर दिया है. कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और एफएमसीजी तक, हर फील्ड के पॉपुलर ब्रांड ने एक्टर को मोटी रकम ऑफर की. लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया. उन्होंने पिछले एक साल में 150 करोड़ से अधिक के ब्रांड एंडोर्समेंट ऑफर को रिजेक्ट किए हैं. प्रभास इस बारे में पर्टिकुलर हैं कि वे किसके साथ जुड़ना चाहते हैं. 

Advertisement

प्रभास से पहले भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स करने से मना कर दिया.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल का एड ऑफर किया गया था जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ ऑफर हुए थे. लेकिन शिल्पा ने एड करने से मना कर दिया. मिड-डे से बातचीत में शिल्पा ने कहा, "मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो. जब पिल्स और फेड डाइट्स तुरंत परिणाम का वादा करती हैं, तो वो लुभावना हो सकता है, लेकिन कुछ भी अपनी अच्छी दिनचर्या और सही खाने को मात नहीं दे सकता. लंबे समय में लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन बेहतर काम करता है.''  

करीना कपूर
एक्ट्रेस करीना कपूर मोबाइल फोन, जूलरी ब्रांड्स से लेकर ब्यूटी प्रोडेक्ट्स तक कई प्रोडेक्ट्स को एंडोर्स करती हैं. लेकिन शाकाहारी होने के बाद करीना ने चिकन ब्रांड को प्रमोट करने से मना कर दिया था.

Advertisement

अभिषेक बच्चन 
एक्टर अभिषेक बच्चन ने 10 करोड़ की डील को मना कर दिया था, क्योंकि वो शराब का प्रचार नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कहा था- "मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं मानता कि कोई भी रिवेन्यू अच्छा रिवेन्यू है. एक एंडोर्सर-ब्रांड फिट होना चाहिए जो प्रोडेक्ट की इक्विटी को बढ़ाता है. किसी भी ब्रांड को करने से पहले व्यक्तिगत रूप से उस पर विश्वास करने की आवश्यकता है. मैं उस प्रोडेक्ट को एंडोर्स नहीं करूंगा जिसका मैं उपयोग नहीं करता. ''

वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? मां से आलिया कश्यप ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

 
कंगना रनौत 
कंगना रनौत ने एक ब्यूटी प्रोडेक्ट को एंडोर्स से मना कर दिया था, इसके लिए उन्हें 2 करोड़ मिल रहे थे. कंगना का मानना था कि ये उनकी बहन का अपमान होगा, जिसका रंग भी सांवला है. एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, "ये बहुत दुखद है और मुझे ये बेहद अपमानजनक लगता है क्योंकि हम खूबसूरत लोगों का देश हैं. महिलाओं को इस भेदभाव का शिकार नहीं होना चाहिए. ऐसी क्रीमों से उनका आत्मविश्वास और सेल्फ वर्थ छिन जाता है. मैं इसका विरोध करती हूं और मुझे बहुत शर्म आती है कि कई सेलेब्स इसका समर्थन करते हैं और इसे एंडोर्स करते हैं."
 

Advertisement

जॉन अब्राहम
फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम ने तंबाकू और शराब जैसे कई प्रोडेक्ट्स को एंडोर्स करने से मना कर दिया था.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन कई चीजों को एंडोर्स करते हैं. लेकिन एक बार जब उन्हें लगा कि प्रोडेक्ट को दहेज को बढ़ावा दे रहा है तो उन्होंने विज्ञापन को ठुकरा दिया. उनका मानना था कि ये बुरी सामाजिक प्रथा को बढ़ावा दे रहा है.

सुपर डांसर 4: कंटेस्टेंट्स ने दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि, सेट पर रो पड़ीं नीतू कपूर

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने फेयरनेस क्रीम के एड को मना किया था, इसके लिए उन्हें 9 करोड़ ऑफर हुए थे सिर्फ एक दिन के शूट के लिए. 

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने भी कुछ प्रोडेक्ट्स को लेकर अपनी राय क्लियर रखी है. एक इवेंट में उन्होंने कहा था- मैं ऐसे प्रोडेक्ट्स को एंडोर्स नहीं करूंगी जो नस्लवाद और सोशल टैबू का प्रचार करते हैं. मैं ऐसे प्रोडेक्ट्स को एंडोर्स नहीं करना चाहती जो फेयर स्किन का प्रचार करते हों. 

 

Advertisement
Advertisement